G.NEWS 24 : 93 वर्षीय महिला ने जीता गोल्ड, पोते ने वीडियो पोस्ट की तो लगाई डाट !

सबको क्यों बताया...

93 वर्षीय महिला ने जीता गोल्ड, पोते ने वीडियो पोस्ट की तो लगाई डाट !

बीकानेर। 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस शुरू होने वाली थी। रेस में शामिल 80 से 85 साल की महिलायें टी शर्ट और लोअर पहले ट्रैक पर खड़ी थी। लेकिन निगाहें सिर्फ एक धावक पर थी। लाल ओढ़नी, घाघरा-ओढ़नी और पारंपरिक जूतियां पहने 93 वर्षीय महिला पर। पैर में चोट के कारण पट्टी बंधी थी। देखने आये लोग फुसफुसा रहे थे घाघरा पहने कैसे दौड़ेंगी, कहीं गिर न जाये। लोगों की बातचीत का सिलसिला खत्म होने से पहले रेस खत्म हो गयी। 

राजस्थान के बीकानेर की 93 वर्षीय पानी देवी ने महज 45 सेकेण्ड में यह रेस जीत ली। सिर्फ 100 मीटर दौड़ ही नहीं डिस्कस थ्रो और गोला फेंक में भी पानी देवी ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया। लेकिन पानी देवी की कहानी सिुर्फ इीतनी भर नहीं है। इस स्वर्णिम सफलता के लिये उन्होंने स्वयं को संघर्षो की आग में तपाया है। बचपन में न खेलने की इजाजत थी, न स्कूल जाने की। 15 वर्ष आयु में शादी, 50 की उम्र में पति की मौत हो गयी। 5 बेटे, 3 बेतिटयों को पालने के लिये खेतों में मजदूरी की। 5 कोर्स पैदल चलकर सूत बेचने नोखा (बीकानेर) जाती थी। 

पानी देवी के संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनने के लिए भास्कर टीम बीकानेर पहुंची। चौधरी कॉलोनी में पानी देवी से मिलने पहुंचे तो घर भरा था। बहुएं, बेटियां, पोते-पोती और पड़पोते, सब गोल्ड मेडल को छूकर देख रहे थे। दादी ने हमें देखा, हाथ जोड़कर राम-राम किया और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ…पानी देवी ने बताया- मेरा पोता जयकिशन खुद एथलीट है। करीब ढाई साल पहले एक दिन स्कूल ग्राउंड पर पैरा एथलीट को शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और क्लब थ्रो की ट्रेनिंग दे रहा था। उनकी ट्रेनिंग देखकर मैंने कहा- ये तो मैं भी कर सकती हूं। 

इसके बाद पोते ने जयकिशन ने मुझे ट्रेनिंग देना शुरू किया।स्टेट टूर्नामेंट खेलने का वक्त आया तो मैंने जयकिशन को साफ कह दिया था- किसी को मत बताना। नवंबर 2023 में अलवर में स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड जीता। इसके बाद फरवरी 2024 में हुए पुणे नेशनल्स में भी गोल्ड मेडल मिला। पोते ने वीडियो डाल दिया तो गांव वालों को पता चला। गांव वाले घर आए, पैर छुए तो मैंने पोते को डांटा-सबको क्यों बताया?

Reactions

Post a Comment

0 Comments