समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिये...
ग्वालियर-चंबल संभाग में अब तक 72 हजार 676 से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन
ग्वालियर। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिये ग्वालियर व चंबल संभाग में अब तक 72 हजार 676 से ज्यादा किसान पंजीयन करा चुके हैं। जिन किसान भाईयों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उनसे 31 मार्च तक पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन खरीदी केन्द्रों पर 5 मई तक किया जायेगा।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की दर 2600 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा।
ग्वालियर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए ग्वालियर में 5 हजार 880, दतिया में 7 हजार 680, शिवपुरी में 8 हजार 662, गुना में 8 हजार 446 व अशोकनगर जिले में अब तक 12 हजार 557 किसान पंजीयन करा चुके हैं। इसी तरह चंबल संभाग के अंतर्गत भिंड जिले में 10 हजार 470, श्योपुर जिले में 11 हजार 157 व मुरैना जिले में अब तक 7 हजार 824 किसानों ने पंजीयन कराया है।
0 Comments