संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने की कार्रवाई...
7 करोड़ का घोटाला करने वाले PWD के EE पर FIR दर्ज कर किया निलंबित
शिवपुरी के पीडब्ल्यूडी विभाग में सात करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में ग्वालियर संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कार्रवाई की है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग खण्ड क्रमांक-1 कार्यपालन यंत्री धर्मेन्द्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है।बता दें कि शिवपुरी पीडब्ल्यूडी क्रमांक एक के ईई धर्मेंद्र यादव को बीते 26 जनवरी को शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया था। अब सोशल मीडिया पर उनके सम्मान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि जिन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला किया, जिन पर एफआईआर दर्ज हुई उनका 26 जनवरी पर किस आधार पर सम्मानित किया गया था। लोगों का कहना है कि इस सम्मान का प्रस्ताव भेजने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए।ग्वालियर संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने शिवपुरी जिले के कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्रमांक-1 धर्मेन्द्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया है। सात करोड़ 15 लाख 911 के गबन में धर्मेंद्र यादव की भूमिका सामने आई है। इस घोटाले के आरोपियों पर शिवपुरी में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। यादव का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने जांच प्रतिवेदन संभागायुक्त को भेजा था।
इस प्रतिवेदन में बताया कि कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्रमांक 1 धर्मेन्द्र यादव ने वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक 7 करोड़ 15 लाख 75 हजार 911 पांच खातों में हस्तांतरित किए। कार्यपालन यंत्री, संभागीय लेखाधिकारी, सहायक वर्ग 3 एवं आउटसोर्स कंपनियों के ऑपरेटर्स के साथ चार अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई।डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा ने अपनी जांच में बताया है कि 7 करोड़ के गबन में आरोपी बनाए गए सभी आरोपियों ने वर्ष 2018 से लेकर 2023 के बीच शासकीय खजाने को चपत लगाकर आर्थिक हानि पहुंचाई है।
0 Comments