G.NEWS 24 : मनरेगा के फर्जी कार्ड बनाने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित !

पंचायत सीईओ ने की कार्यवाही...

मनरेगा के फर्जी कार्ड बनाने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित !

मुरैना। मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया ह ै। इसमें फर्जी जॉब कार्ड बनाकर करोड़ों रूपये की मजदूरी निकाले जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 4 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है और साथ ही 6 ग्राम रोजगार सहायकों को शासकीय कार्य में पृथक कर दिया गया है। यह कार्यवाही राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के आदेशों के तहत की गयी है।

आपको बता दें कि एक महीने पहले इस पूरे मामले का खुलासा किया था। इसमें बताया गया था कि एक गांव में 36 शर्मा और 12 गुप्ता मनरेगा मजदूर जैसेे नामें से फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाकर रह रहे है। 2 वर्ष में लगभग 20 करोड़ रूपये की मजदूरी भी निकाल ली गयी है। इस पर्दाफाश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच कराई गयी। 

जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) कमलेश भार्गव ने 4 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत कढावना के अखलेश चतुर्वेदी, जौरा जनपद की पंचासत सिंघोरा के राजेन्द्र कुशवाह, कैलारस जनपद की पंचायत बहराना के बासुदेव और मुरैना जनपद की पंचायत नायकपुरा के लोकेन्द्र सिंह शामिल है। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाहा भत्ते की पात्रता दी जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments