G.NEWS 24 : मोहन सरकार ने पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट

ये हमारी सरकार का अद्वितीय बजट है...

मोहन सरकार ने पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन यादव सरकार की ओर से आज बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश हुआ। ये बजट मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया। मोहन सरकार की ओर से  4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।बजट को सीएम मोहन यादव ने हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट बताया।

बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश सरकार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जो बजट पेश किया है वो ये हमारी सरकार का अद्वितीय बजट है। इसके माध्यम से हमने सभी वर्गों की बेहतरी के लिए प्रयास किया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक दो ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी अर्थात दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये का जो रोडमैप तैयार किया गया है, उसी सिलसिले में हम अपने बजट को पांच साल में दो गुना करने का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

ये सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं है, ये ठोस निर्धारित लक्ष्य है, जिसके आधार पर व्यवस्थित योजना तैयार की गई है। गरीब, महिला, किसान और युवा सभी वर्गों की बेहतरी के साथ-साथ ये बजट गांव-गरीब और खास करके व्यवस्थित प्लानिंग के भरोसे से मध्यप्रदेश को उड़ान की ओर आगे बढ़ेगा। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि ये बजट पिछली बार से 15 प्रतिशत ज्यादा है अर्थात चार लाख 21 हजार 32 करोड़ का ये बजट है। ये आज तक का सबसे बड़ा बजट है। ये सारे रिकॉर्ड से बाहर है।

महिला सशक्तिकरण के लिए भी ये बजट बहुत अलग प्रकार का है। छह वर्षों में जेंडर बजट का आकार दो गुना हुआ है। कृषि क्षेत्र में भी हम छह वर्षों में दो गुनी छलांग लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों के शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास सभी प्रकार से बाल बजट को भी छह वर्षों दो गुना करने का लक्ष्य रखा गया है। लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से भी हमने एक बार स्पष्ट किया है कि इसमें किसी प्रकार की धनराशि की कमी नहीं आएगी।

सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इतने बड़े बजट के बाद भी हमने एक रुपये का टैक्स नहीं लगाया है। न ही किसी योजना में कटौती की है। लगातार हम अपने संकल्प पत्र के वादों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम कांग्रेस के शासनकाल से तुलना करें तो तब केवल 20 हजार करोड़ का बजट होता था 2024-04 तक। जब हमारी सरकार बनी तो सवा तीन लाख करोड़ से हम आगे बढ़े हैं। ये हमारी भारतीय जनता पार्टी की काम करने की शैली है, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम निश्चित रूप से आगे बढ़ रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments