G.NEWS 24 : एक ही बिल्डिंग में 4 अस्पताल और 1 कॉलेज, न छात्र हैं न शिक्षक और न प्राचार्य !

संबद्धता देने के मामले में जीवाजी विवि के पूर्व कुलगुरू बर्खास्त...

एक ही बिल्डिंग में 4 अस्पताल और 1 कॉलेज, न छात्र हैं न शिक्षक और न प्राचार्य !

ग्वालियर। यह तस्वी ग्वालियर के चितौरा रोड के रतवाई स्थित एक बिल्डिंग की है। इसमें 4 अस्पताल है और एक शटर लगा है जिसमें विंग्स कॉलेज ऑफ ग्वालियर लिखा है। कमरेनुमा इस कॉलेज में न छात्र हैं न शिक्षक और न प्राचार्य। जब यहां बैठे एक कर्मचारी से बात की तो उसने बताया कि कॉलेज में बीए, बीएससी और आईटीआई जैसे कोर्स भी संाचालित हो रहे है। बीएड व डीएड में भी प्रवेश दिलवा देंगे। 

बीएससी नर्सिंग सहित अन्य कोर्स में प्रवेश चाहिए तो हॉवर्ड कॉलेज से संबद्ध अस्पताल से संपर्क कर सकते है। हालांकि इस कॉलेज को नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं मिली है। पिछले दिनों झुंडपुरा के शिवशक्ति कॉलेज को बिना बिल्डिंग के 14 साल से संबद्धता देने के मामले में जीवाजी विवि के पूर्व कुलगुरू अविनाश तिवारी को बर्खास्त किया गया था, हालांकि विवि से जुडे कई कॉलेज कागजों में चल रहे है।

विंग्स कॉलेज अस्पताल भवन में चल हा है और इसकी रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीप्रो. राजकुमार आचार्य, कुलगुरू, जेयू ग्वालियर

Reactions

Post a Comment

0 Comments