लगभग 2 घंटे तक चली चर्चा...
ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने 30 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर की चर्चा
रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए प्रयास कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगातार बातचीत कर रहे हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार (18 मार्च, 2025) को ये बातचीत फिर से शुरू हुई और लगभग 2 घंटे तक चली. इस दौरान युद्ध विराम समझौते के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप वर्तमान में ओवल ऑफिस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सुबह 10:00 बजे से बातचीत कर रहे हैं. बातचीत अच्छी चल रही है और अभी भी जारी है." यह बातचीत तीन साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए हो रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने लाखों लोगों की जान ले ली है, लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है और यूक्रेन के कई हिस्सों को बर्बाद कर दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप पुतिन को 30 दिन के युद्धविराम समझौते को औपचारिक रूप से स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर यूक्रेनी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब में अमेरिका के नेतृत्व में बातचीत के दौरान सहमति व्यक्त की थी. इस बातचीत के दौरान नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने किया था. पुतिन से फोन पर बातचीत से पहले ट्रंप ने संकेत दिया कि क्षेत्रीय नियंत्रण और परमाणु ऊर्जा संयंत्र जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे चर्चा का हिस्सा होंगे.
बीते दिन सोमवार (17 मार्च, 2025) को ट्रंप ने कहा था, "हम देखेंगे कि क्या हम युद्ध विराम और शांति स्थापित कर सकते हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे." वहीं, पुतिन ने पिछले सप्ताह अमेरिका के युद्ध विराम प्रस्ताव के लिए समर्थन व्यक्त किया था, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि रूस की ओर से अपने आक्रमण को रोकने के लिए सहमत होने से पहले कई शर्तें पूरी होनी चाहिए. क्रेमलिन ने क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्सों सहित कब्ज़ा किए गए इलाकों पर नियंत्रण बनाए रखने पर जोर दिया है.
0 Comments