G.NEWS 24 : जल जीवन मिशन में ठेकेदार ने हड़पे 2.86 करोड़ !

हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए...

जल जीवन मिशन में ठेकेदार ने हड़पे 2.86 करोड़ !

केंद्र सरकार ने गांव में हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया है। मुरैना में 700 करोड़ रुपए का काम किया गया है, लेकिन मुरैना में सीपेट की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर करोड़ों रुपए ठेकेदार हड़प गए। इस घोटाले में पीएचई के कार्यपालन यंत्री सहित मैदानी अधिकारियों की मिली भगत सामने आई है। जब जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच की गई तो सात फर्मों का फर्जीवाड़ा खुल गया। इन फर्मों ने अमानक सामान लगाया और काम भी पूरा नहीं किया और पूरा भुगतान ले लिया। 

जांच कमेटी ने मुख्य अभियंता पीएचई ग्वालियर को घोटाले रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, वह हैरान करने वाला है। चंद फर्मों की जांच में 2 करोड़ 86 लाख रुपए का घोटाला उजागर हो गया। जबकि 700 करोड़ रुपए के काम किेए गए हैं। दरअसल मुरैना में जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की शिकायत मुख्य अभियंता पीएचई ग्वालियर प्राप्त हुई। इस शिकायत की जांच के लिए 12 बिंदु तय किए गए। 

अधीक्षण यंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इस कमेटी 12 बिंदुओं के आधार पर जांच की। इस जांच में सामने आया कि ठेकेदारों ने सीपेट की फर्जी रिपोर्ट तैयार की और रिपोर्ट भुगतान के साथ जमा कर दी। कार्यपालन यंत्री ने राशि का भुगतान कर दिया। केंद्र शासन ने जल जीवन मिशन के कामों की जांच की जिम्मेदारी सीपेट संस्था संस्था को दी है। 

इस संस्था को जल जीवन मिशन में उपयोग लिए गए सामान व मानक के अनुसार काम किया है या नहीं। इसकी रिपोर्ट पेश करनी होती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर भुगतान किया जाएगा, लेकिन ठेकेदारों ने सीपेट की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर भुगतान प्राप्त कर लिया। -मुरैना जिले में 700 करोड़ रुपए के काम किए गए हैं। पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाना का काम किया गया है। अलग-अलग फर्मों ने ठेका लिया है। सात फर्मों ने बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया। पूरे जिले की जांच होती है तो करोड़ों का घोटाला उजागर हो सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments