G.NEWS 24 : होली मिलन समारोह पर 23 मार्च को होगा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

रंग-बिरंगी ड्रेस में 4 टीम पुरुष वर्ग एवं 2 टीम महिला वर्ग टर्फ़ ग्राउंड पर भाग लेंगी...

होली मिलन समारोह पर 23 मार्च को होगा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

ग्वालियर। जैन मिलन ग्वालियर के तत्वाधान में 23 मार्च रविवार शाम 4:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन जीवाजी क्लब के टर्फ़ ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूपेन्द्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष कैट, विशिष्ट अतिथि गोविंद देवड़ा, एक्ज़ीक्यूटिव ट्रस्टी बीआईएमआर हॉस्पिटल एवं जे के टायर व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारीयों  द्वारा किया जायेगा। वही महिला एवं पुरुष वर्ग में जीतने वाली टीम को पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। 

जैन मिलन ग्वालियर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव रोहित जैन ने बताया कि जैन मिलन ग्वालियर की ओर से जीवाजी क्लब के टर्फ़ ग्राउंड की दूधिया रोशनी में फुलरंग बिरंगी ड्रेस में 4 टीम पुरुष वर्ग एवं 2 टीम महिला वर्ग भाग लेंगी। हर मैच सात -सात ओवर का होगा। मैच टेनिस बॉल से खिलाया जाएगा। जिसे दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा। इस मैच में छः टीमों के कप्तान बनाए गए हैं। 

जिसमे टीम रेशम तारा रिजॉर्ट लीजेंड के कप्तान दीपक, वहीं टीम जेके टायर एवेंजर् की कप्तान नीलिमा, बी आई एम आर चैलेंजर्स के कप्तान अनुराग, जे के टायर किंग्स सेवन के कप्तान नीरज, टीम रवि इलेक्ट्रोनिक्स फाइटर्स के कप्तान रवि जैन साथ ही टीम 3 एम कार केयर स्टूडियो डेयरडेविल्स की कप्तान मोनिका होगी। इस मैच के मुख्य प्रायोजक बी आई एम आर हॉस्पिटल और प्रायोजक जे के टायर होंगे तथा टीम प्रायोजक रवि इलेक्ट्रॉनिक्स, रेशम तारा रिसॉर्ट्स, 3एम कार केयर स्टूडियो होंगे। 

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन मिलन ग्वालियर का होली मिलन समारोह पर एक दिवसीय किक्रेट प्रीमियर लीग में छः टीम बनाई गई हैं। जिसमे प्रथम (बीआई एम आर चैलेंजर्स, दूसरी रवि इलेक्ट्रोनिक्स फाइटर्स, तीसरी रेशमतारा रिजॉर्ट लीजेंड, चौथी जेके टायर किंग्स सेवन ,पांचवीं टीम महिलावर्ग 3एम कार केयर स्टूडियो डेयरडेविल्स और छठवीं जे के टायर एवेंजर्स होगी। दूधिया रोशनी के मैदान पर खेलने के लिए यह टीमें उतरेगी। हर टीम में 7 खिलाड़ी है। मैच के अलावा होली मिलन में बच्चों और महिलाओं के रंगों के साथ विभिन्न गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments