G.NEWS 24 : ग्वालियर हैकथॉन 2025 का हुआ भव्य आयोजन

शहर के स्टार्टअप को स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन से मिलेगी हर संभव मदद...

ग्वालियर हैकथॉन 2025 का हुआ भव्य आयोजन

ग्वालियर। शहर के ऐसे प्रगतिशील युवा जिनके पास बेहतर आईडियाज तो हैं लेकिन आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण वह स्वयं को खडा नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी काँरपोरेशन का जी इंक्यूब इन्क्यूबेशन सेंटर हर संभव मदद मुहैया करायेगा। ग्वालियर शहर के स्टार्टअप को कैरियर बनाने मे यह हैकथॉन 2025 सहायक सिद्ध होगी। युवा उद्यमी स्वयं का बिजनिस प्रारंभ कर नई ऊँचाइयाँ छू सकेंगे। यह बात शनिवार को नगर निगम आयुक्त व प्रभारी सीईओ स्मार्ट सिटी संघ प्रिय ने एक दिवसीय स्टार्टअप हैकथॉन 2025 इवेंट के दौरान बडी संख्या मे उपस्थित स्टार्टअप को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने अंतररास्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी का जी इंक्यूब इंक्यूबेशन सेंटर से स्टार्टअप के बेहतर सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव मदद मिलेगी। इससे पहले नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा स्टार्टअप हैकथॉन 2025 का आज दीपप्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। 

गौरतलब है कि अंतररास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस हैकथॉन आयोजन में देशभर से स्टार्टअप क्षेत्र में नाम कमा चुकी एवं विशेषज्ञ 10 महिलाएं जूरी के रूप में विशेष रूप से उपस्थित थी। जिनमे स्टार्टअप इंडिया मेंटर देवांशी शर्मा, पंखुरी स्टार्टअप की सीईओ मोक्षा श्रीवास्तव, मार्सेलाइम स्टार्टअप की फाउंडर निहारिका तलवार, दिल्ली एंजल्स ग्रुप से श्वेता राका, हिमालयन ग्लोबल लिमिटेड की डेपुटी सीईओ दीपांशी नंदी, डाटा डीड्स की फाउंडर राशि अग्रवाल, डॉ मोनिका चौहान भदौरिया अस्सिटेंट प्रोफेसर एमआईटीएस यूनिवर्सिटी, डॉ सम्पूर्णा पांडा HOD ITM यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर नविता नथानी AMITY बिज़नेस स्कूल एवं डॉ सारिका श्रीवास्तव अस्सिटेंट प्रोफेसर मॉडल साइंस शामिल थी। 

इन्होने न सिर्फ स्टार्टअप के आईडिया को परखा साथ ही पैनल चर्चा  माध्यम से स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अपना अनुभव भी साँझा किया।  ग्वालियर हैकथॉन 2025 के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में युवा स्टार्टअप सहित ग्वालियर स्मार्ट सिटी व जी इन्क्यूब के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महिला दिवस के अवसर पर इन्क्यूबेशन द्वारा महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (WEDC) “यशश्विनी” का भी निगम आयुक्त व जूरी मेम्बर द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश्य ग्वालियर की महिलाओं, छात्राओं और गृहिणियों को व्यवसाय शुरू करने में आर्थिक एवं तकनीकी मार्गदर्शित कर आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है। महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के तहत महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय जागरूकता और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

12 सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, हर बुधवार 1 घंटे का सेशन आयोजित किया जाएगा, जहाँ विशेषज्ञ महिलाओं को उद्यमिता के हर पहलू पर मार्गदर्शन देंगे। यह कार्यक्रम महिलाओं को नए अवसरों की ओर बढ़ने, अपने उद्यम को स्थापित करने और समाज में एक नई पहचान बनाने का अवसर देगा। ग्वालियर हैकथॉन के टॉप स्टार्टअप निकल कर सामने आये जिनमे प्रथम विजेता स्टार्टअप फ़िज़्ज़ रोबॉटिक्स के फाउंडर वैभव दीक्षित रहे वहीं द्वितीय विजेता भारत टेप फाउंडर के प्रखर शिवहरे व तृतीय विजेता के रूप में  रोटेन X के फाउंडर अंशित मिश्रा रहे वहीं महिला श्रेणी में बेस्ट स्टार्टअप टायरों एड्स की फाउंडर अंशिका शर्मा एवं सचि पाण्डेय रही। इसके साथ ही हैकथॉन में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स में से टॉप 15 स्टार्टअप आईडिया का भी चयन किया गया है। जिन्हें जी इन्क्यूब इन्क्यूबेशन सेंटर में इन्क्युबेट किया जायेगा, जहां उनको स्टार्टअप आईडिया पर काम करने के लिए को-वर्किंग स्पेस, मेंटरशिप एवं फंडिंग की सहायता प्रदान की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments