G.NEWS 24 : प्रदेश के कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आंधी-बारिश की संभावना

एक ही दिन में पारे 4 डिग्री तक की गिरावट...

प्रदेश के कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आंधी-बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां प्रदेश का तापमान 39 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था, वहीं एक ही दिन में पारे 4 डिग्री तक की गिरावट हुई है। प्रदेश के कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आंधी-बारिश की संभावना है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, सागर और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। यहां 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 वहीं सोमवार को भोपाल बादल छाए रहे। तापमान में दो डिग्री की गिरावट हुई। यहां का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि अभी राजस्थान के ऊपर और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। 18 मार्च से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। इसकी वजह से अगले 2 दिन तक बारिश हो सकती है। 

प्रदेश में पिछले 4 दिन के मौसम की बात करें तो 13 मार्च को मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हुई। 14 मार्च को भिंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं, 15 मार्च को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में कहीं-कहीं बौछारें गिरी और बादल छाए रहे। राजधानी भोपाल में भी दिन में बादल देखने को मिले। बाकी शहरों में आसमान साफ रहा और गर्मी का असर देखा गया। 16 मार्च को भी कई जिलों में गरज-चमक, बूंदाबांदी और आंधी वाला मौसम रहा।

  • 18 मार्च : इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में बादल छा सकते हैं। पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी होने के आसार है।
  • 19 मार्च : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और शहडोल संभाग में बादल, बारिश, गरज-चमक और आंधी का असर देखने को मिलेगा।
  • 20 मार्च : दमोह, कटनी, उमरिया-शहडोल में आंधी, गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट। भोपाल, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में गरज-चमक, बारिश-आंधी का यलो अलर्ट।

Reactions

Post a Comment

0 Comments