G.NEWS 24 : विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम हेतु 16 मार्च तक करें आवदेन

माय भारत पोर्टल के माध्यम से...

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम हेतु 16 मार्च तक करें आवदेन

ग्वालियर। मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2025 हेतु 16 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं जिसका आयोजन इस बार नोडल ज़िले ग्वालियर द्वारा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 4 ज़िले ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया को रखा गया है। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन ने बताया कि कार्यक्रम में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थाओं के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा एवं गैर छात्र/छात्राएं आदि युवा प्रतिभागिता कर सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को विषय - विकसित भारत पर युवाओं के विचार के वक्तव्य की 1 मिनट की विडियो को रिकॉर्ड कर मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिसे स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जाँच उपरांत प्रतिभागी को नोडल जिले द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने का अवसर दिया जाएगा।

 चार ज़िलों से कुल 150 युवाओं को नोडल जिले पर आयोजित प्रतियोगता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा, जिसका विषय - एक राष्ट्र, एक मतदान विषय होगा जिस पर  युवाओं को 3 मिनट का वक्तव्य रखने का समय दिया जाएगा तथा नोडल जिले स्तर की प्रतियोगिता से 10 विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विधान सभा में आमंत्रित किया जाएगा। 

तत्पश्चात 3 राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम हेतु संसद भवन नई दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारित की गई है व अधिक जानकारी मेरा युवा भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments