G.NEWS 24 : खनिज अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर 13 दिन से चल रहा पत्रकारों का आंदोलन

उल्टे पत्रकारों पर ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज...

खनिज अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर 13 दिन से चल रहा पत्रकारों का आंदोलन

सागर जिले में पिछले दिनों जिला खनिज अधिकारी अनिकेत पंड्या के पास मुकुल शुक्ला तथा आदर्श दुबे नामक दो पत्रकार उनसे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर फोन कर उनकी बाइट लेने गए थे। इनसे खनिज अधिकारी ने गाली-गलौज तथा बदसलूकी की थी और इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पत्रकारों से की गई इस बदसलूकी के बाद खनिज अधिकारी ने स्थानीय गोपालगंज थाने में उल्टे पत्रकारों पर ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। वहीं, जब पत्रकार मामला दर्ज कराने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने मामला दर्ज नहीं किया। इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर पत्रकारों ने आंदोलन की राह पकड़ी। 

खनिज अधिकारी पर मामला दर्ज कराने को लेकर लगातार दो दिन शहर में दो स्थानों पर चक्काजाम किया। शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को प्रतीकात्मक ज्ञापन दिए गए। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर मंगलवार को ऐतिहासिक नगर बंद का आवाहन किया गया, जिसका व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से दोपहर तक सैकड़ों दुकाने बंद रहीं, बाजारों में चहल-पहल तो दिखाई दी। लेकिन प्रतिष्ठान बंद कर दुकानदारों ने पत्रकारों की मांग का समर्थन किया। व्यापारियों ने गालीबाज जिला खनिज अधिकारी की गुंडागर्दी के खिलाफ अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शहर में तीन बत्ती से लेकर कोतवाली तक, बस स्टैंड से लेकर परकोटा तक, मस्जिद से लेकर राधा तिराहे तक, कोतवाली से लेकर सर्राफा बाजार तक चारो तरफ दुकानदारों ने अपना समर्थन किया है और प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं। 

पत्रकारों द्वारा पूरे शहर में रैली निकालकर प्रशासन का विरोध किया गया। शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर दो मिनट का मौन रखकर प्रशासन को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में तेरहवीं का आयोजन किया गया। पिछले दिनों से आंदोलन कर रहे पत्रकारों के समर्थन में पिछले दिनों सत्ताधारी दल के विधायकों के अलावा विपक्ष के नेताओं ने पत्रकारों की मांगों का समर्थन किया। जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने पत्रकारों की। मांगों को जायज माना, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई इसे क्या माना जाए। 

पत्रकारों ने बंद के दौरान अपने प्रतिष्ठान बंद रखने वाले दुकानदारों का आभार जताया है। साथ ही सिस्टम के मुंह पर भी यह करार तमाचा है, जो पिछले 13 दिन से एक मामूली सी एफआईआर दर्ज नहीं कर पा रही है। जबकि उसके अधिकारी की गुंडागर्दी वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। पत्रकारों के द्वारा खनिज अधिकारी पर मामला दर्ज करने उसे सागर से हटाए जाने के साथ गोपालगंज थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की जा रही है। इन मांगों को लेकर पत्रकारों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती यह आंदोलन विभिन्न रूपों में चलता रहेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments