G.NEWS 24 : बिटिया के इलाज के लिये मदद की आस में कलेक्ट्रेट पहुँचीं रजनी को जन-सुनवाई ने दिया सहारा !

कलेक्ट्रेट ने जन-सुनवाई में सुनी 124 लोगों की समस्यायें...

 बिटिया के इलाज के लिये मदद की आस में कलेक्ट्रेट पहुँचीं रजनी को जन-सुनवाई ने दिया सहारा !

ग्वालियर। बिटिया के इलाज के लिये मदद की आस में पहुँचीं रजनी को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई ने सहारा दिया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने न केवल रजनी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई, बल्कि अंगुलियों के निशान के मिलान न होने से आधार कार्ड बनने में आ रही दिक्कत को भी दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में पहुँचीं डबरा निवासी श्रीमती रजनी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कलेक्टर श्रीमती चौहान को बताया कि घर से बाहर खेलते समय किसी अज्ञात वाहन से मेरी बेटी आरती घायल हो गई थी। 

मजदूरी से मेरे परिवार का गुजारा चलता है, मुझे तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। कलेक्टर ने रजनी को आर्थिक सहायता तो उपलब्ध कराई ही। साथ ही कहा कि आपका आयुष्मान कार्ड भी बनवा दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई में इस बार 124 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। 

जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 124 आवेदनों में से 58 दर्ज किए गए। शेष 66 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments