G.NEWS 24 : स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर छापेमारी में मिला 100 किलो सोना !

रेड में DRI और ATS टीम के उड़े होश...

स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर छापेमारी में मिला 100 किलो सोना !

गुजरात के अहमदाबाद से एक होश उड़ा देने वाली खबर आई है. अहमदाबाद शहर के पालडी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत की. इस रेड में टीम को जो कुछ मिला, उसे देखकर मानों अधिकारियों की आंखें बाहर आ गई हैं. स्टॉक ब्रोकर के बंद पड़े फ्लैट से 100 किलो सोना, भारी मात्रा में जेवर और बहुत सारा कैश बरामद हुआ है. जांच एजेंसियों और पुलिस को सूचना मिलने के इस रेड को अंजाम दिया गया. 

करीब 25 अधिकारियों ने आज (सोमवार, 17 मार्च) दोपहर शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा. पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं. गुजरात में हाल के समय में यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी है. टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला. जब उसे खोला गया तो छापेमार करने पहुंचे अधिकारी भी दंग रह गए. बड़े पैमाने पर सोना मिलने के बाद उसे कैमरे की नजर में सीज किया गया है. फिलहाल, स्टॉक मार्केट के ब्रोकर से पूछताछ चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में सोना आया कहां से ? 

माना जा रहा है कि जांच में और भी सामान जब्त किया जाएगा. छापे के दौरान, नोट गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी मंगाए गए. जांच में पता चला कि सोने के बिस्किट बरामत हुए, जिनका कुल जमा वजन 95.5 किलो बताया जा रहा है. इसके अलावा, कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं. सब मिलाकर बाजार में इसकी कीमत 83 से 85 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है. इसके अलावा, रेड में करीब 60 से 70 लाख रुपये कैश मिला है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments