आरोपी ने युवती का मुंह दबाकर उसे कमरे में खींच लिया और दुष्कर्म किया...
घर के पास ही मवेशियों को चारा डालने गई एक युवती से पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म !
ग्वालियर। मवेशियों को चारा डालने गई एक युवती से पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती का मुंह दबाकर उसे कमरे में खींच लिया और गलत काम किया। युवती के द्वारा जब इसका विरोध किया गया और शोर मचाया तो उसकी बुजुर्ग दादी मदद के लिए पहुंची। आरोपी उसकी दादी को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। धक्का देने के दौरान दादी का सर पत्थर पर जा लगा और उनका सर फूट गया।
युवती से दुष्कर्म को दिया अंजाम
थाना प्रभारी ने बातचीत बताया कि पीड़िता जब अपने घर के पास मवेशियों को चारा डालने के लिए गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया। उसने युवती का मुंह दबाया और उसे कमरे में खींचकर ले गया। रोहित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के द्वारा युवती के मुंह पर जैसे ही पकड़ ढीली हुई। युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुन पास ही के मकान में काम कर रही उसकी दादी वहां पहुंची। आरोपी के द्वारा जब पास में दादी को खड़ा देखा तो आरोपी के द्वारा दादी को जोर से धक्का मार कर वहां से फरार हो गया। धक्का लगने से दादी का सर दीवार पर जा लगा और लहूलुहान हो गया।
आरोपी की तलाश में पुलिस
घटना के बाद पीड़िता के द्वारा परजनों को इसकी जानकारी दी गई और घायल दादी के साथ वह थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया और युवती की शिकायत पर आरोपी रोहित रजक पर मारपीट व दुष्कर्म के साथ ही धमकाने का भी मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने (Gwalior Rape Case) आरोपी की तलाश में उसके घर पर भी दबिश थी लेकिन तब तक वह घर से फरार हो चुका था। अब पुलिस उसकी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
0 Comments