कांग्रेस विधायक ने पुलिस द्वारा दर्ज एक प्रकरण को लेकर मंत्री जी से प्रश्न किया था...
कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते समय, रो पड़े मोहन सरकार के मंत्री श्री पटेल !
भोपाल। मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश विधान सभा सत्र में एक सवाल का जवाब देते समय राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रो पड़े।उनका गला भर आया और उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे वे बहुत ज्यादा भावुक हो गए। वह एक कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब दे रहे थे और जवाब देते देते इतने ज्यादा भावुक हो गए कि वहां उपस्थित अन्य सभी विधायक उन्हें देखकर स्तब्ध रह गए। पहले तो वह सवाल सुनते ही बहुत भावुक हुए। उनका गला भर आया। वह कुछ भी नहीं कह सके। फिर खुद को संभालते हुए कुछ समय लिया और फिर उन्होंने सवाल का जवाब दिया।
रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और उनके पुत्र विभूति नयन मिश्रा के ऊपर फर्जी प्रकरण बनाने को लेकर उनसे प्रश्न किया गया था। प्रश्न पूछते-पूछते भावुक मिश्रा ने यहां तक कह दिया कि मेरा बेटा आत्महत्या कर लेगा। हमारी क्या औकात है। कांग्रेस के सभी सदस्यों ने मिश्रा का समर्थन करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए अंतत: सदन में मंत्री ने संबंधित थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को निलंबित करने और उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की।
अब सवाल यह उठता है कि ऐसा क्या हुआ कि मंत्री जी कांग्रेस विधायक के एक प्रश्न पर इतने भावुक हो गए। तो हम आपको बता दें कि यह मामला एक कांग्रेस विधायक के पुत्र का जरूर था लेकिन ऐसी ही एक घटना मंत्री जी। नरेन्द्र शिवाजी पटेल के साथ भी कुछ महीने पूर्व हो चुकी है जब उनके बेटे को भी एक आरोप में थाने में बिठाकर रखा गया था प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों। का कहना है कि इस दौरान मंत्री को खुद के बेटे के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात याद आ गई। इसका उन्होंने जिक्र भी किया। पिछले दिनों भोपाल में उनके पुत्र के साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था। वह स्वयं रात को थाने में पहुंचे थे।
0 Comments