G News 24 : रील बनाने के दौरान ब्लास्ट में घायल हुए अनिल की हुईं मौत,रंजना की हालत अभी स्थिर !

 अनिल के परिजन ने रंजना पर अनिल को ब्लैकमेल कर बुलाने का आरोप लगाया है...

रील बनाने के दौरान ब्लास्ट में घायल हुए अनिल की हुईं मौत,रंजना की हालत अभी स्थिर !

ग्वालियर। गोला का मंदिर स्थित द लेगेसी प्लाजा के एल-1 फ्लैट में ब्लास्ट के बाद झुलसे अनिल राणा (32) ने सात दिन बाद मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। उसके साथ हादसे में झुलसी रंजना राणा की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा 4 व 5 मार्च की दरमियानी रात 2.15 बजे हुआ था। हादसे के बाद खुलासा हुआ था कि रंजना ने रिश्तेदार अनिल को मिलने के लिए बुलाया था। रात 11 बजे से 2 बजे तक बार-बार घरेलू सिलेंडर से गैस लीक कर वह सोशल मीडिया रील के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। 

तीन घंटे में वह 1-बीएचके फ्लैट में करीब 7 किलो गैस भर चुके थे। इसी समय वहां वैक्यूम क्रिएट हुआ और लाइट जलाते ही ब्लास्ट हो गया था। घायल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को निगरानी में लिया। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। यहां परिजन ने रंजना पर अनिल को ब्लैकमेल कर बुलाने का आरोप लगाया है।

बतादे ंकि 4 व 5 मार्च को लेगेसी प्लाजा के बी-ब्लॉक के एल-1 फ्लैट में ब्लास्ट हुआ था। हादसे में फ्लैट मालिक रंजना राणा व उसका रिश्तेदार अनिल राणा झुलस गए थे। यह फ्लैट रंजना ने छह महीने पहले ही खरीदा था। एक दिन पहले ही किराएदार फ्लैट को खाली करके गए थे। रंजना इसी सात मंजिला इमारत के सातवें माले पर किराए से रहती है। हादसे में रंजना और अनिल बुरी तरह झुलस गए थे। अनिल 95 फीसदी जला हुआ था। दोनों को गंभीर हालत में जेएएच के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह अनिल की मौत हो गई। रंजना भी 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलसी हुई है। हर दिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही है।

ब्लास्ट के समय रील बनाने की बात सामने आने के बाद पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से कुछ और नई जानकारी मिली। घायल रंजना के मोबाइल से पुलिस को 23 वीडियो मिले हैं। जिनमें 17 वीडियो 30 से 40 सेकेंड के हैं। 6 वीडियो 15 से 20 सेकेंड के बनाए गए थे। इन वीडियो में धुआं और बादल दिखाने के लिए तीन घंटे में 7 किलो एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर से निकाली गई थी। एलपीजी सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस लीक करने का तरीका अनिल ने इंटरनेट से सीखा था। जिसका इस्तेमाल वह तीन से चार बार पहले कर चुका था, लेकिन वहां खुले आवास होने पर ऐसा हादसा नहीं हुआ था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments