G News 24 : जरूरतमंद गरीब कन्याओं का विवाह करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है : डॉ. सिकरवार

 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 18 जोड़ों का हुआ विवाह ...

जरूरतमंद गरीब कन्याओं का विवाह करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है : डॉ. सिकरवार

ग्वालियर।जरूरतमंद गरीब कन्याओं का विवाह करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है आज परिणय सूत्र में बंध रहे सभी वर-वधु एक दूसरे के माता पिता का सम्मान करें तथा अपने घर के साथ ही अपने आस पास गली व मोहल्ले में स्वच्छता का ध्यान रखें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करें। उक्ताशय के विचार महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान करते हुए व्यक्त किए। इसके बाद सभी वर वधु को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

फूलबाग मैदान में नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज 18 जोडों के विवाह सम्पन्न कराए गए। सम्मलेन में पूर्ण विधिविधान एवं रीतिरिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराए गए। आर्शीवाद समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा सभी कन्याओं को 49 हजार रुपए का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।   इसके साथ ही  बजरंग भक्त मंडल श्री आशीष मंगल एवं उनकी टीम द्वारा सभी जोड़ो को स्टील की टंकी उपहार में दी।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शकील मंसूरी, पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल एवं उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, पंडित धीरज शर्मा, प्रेमनाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इनका हुआ विवाह

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें सुश्री सोनम शाक्य संग पंकज शाक्य, सुश्री संध्या जाटव संग वीरेंद्र, सुश्री काजल आदिवासी संग संजय, सुश्री प्रीति संग विकास, सुश्री अंजलि माहौर संग कुणाल सिंह, सुश्री भारती अनुरागी संग देवेंद्र पाल, सुश्री गुंजा धानुक संग रोहित धानुक, सुश्री ममता माहौर संग हरदेश माहौर, सुश्री सोनू कुशवाहा संग भूपेंद्र, सुश्री शिवानी जाटव संग़ सूरज कुशवाहा, सुश्री प्रिया कुशवाहा संग मोनू कुशवाहा, सुश्री अनुष्का संग भुवनेश्वर, सुश्री मंजू संग सुरेंद्र, सुश्री प्रीति सोलंकी संग रामगोपाल सिंह माथुर, सुश्री पूजा संग धर्मेंद्र जाटव, सुश्री कामिनी कुशवाहा संग़ गंगाराम कुशवाहा, सुश्री छोटी बाई संग राहुल कुमार एवं सुश्री प्रियंका संग मनीष का विवाह सम्पन्न कराया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments