G News 24 : गुजरात का पटेल बन गया पाकिस्तानी हुसैन !

 US अफसरों ने पल भर में राज से उठाया पर्दा...

गुजरात का पटेल बन गया पाकिस्तानी हुसैन,एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने किया  गिरफ्तार !

अमेरिका जाने की चाहत में गुजरात के एसी पटेल ने ऐसा दिमाग लगाया, जिससे हर कोई हैरान है. वह अपनी पहचान बदल कर मुसलमान बन गया. वह पाकिस्तानी नागरिक नजीर हुसैन बन गया लेकिन उसका यह भेष बदलने का खेल ज्यादा देर तक नहीं चला. 

गुजरात के एसी पटेल पाकिस्तान के मोहम्मद नजीर हुसैन बन गए थे - लेकिन चंद लम्हों के लिए ही हुआ और उस पल में, वे कहीं के नहीं रहे. पटेल के पासपोर्ट पर हुसैन का नाम और राष्ट्रीयता थी, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इस धोखे को भांप लिया. हुसैन होने का दावा करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश हो गया. आखिर में अमेरिकी अफसरों ने उन्हें वापस भारत भेज दिया ! आखिर क्यों और ये सब कैसे हुआ, चलिए जानते हैं. 

अमेरिका ने भेजा वापस

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकाल की शुरुआत के बाद, वहां अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. पिछले एक महीने में ही तीन फ्लाइट्स में 74 गुजराती नागरिकों समेत कई भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है. इसी कड़ी में पटेल को भी अमेरिकी अफसरों ने वापस भारत भेजा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही पटेल की मुश्किलें और बढ़ गईं. दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी व पासपोर्ट के गलत इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए गए.

नकली नहीं, असली है पासपोर्ट

भारतीय इमिग्रेशन अधिकारियों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि उसके पास जो पाकिस्तानी पासपोर्ट था, वह नकली नहीं, बल्कि असली था! यह पासपोर्ट असल में हुसैन नाम के व्यक्ति का था, जो कहीं गुम हो गया था. पूछताछ में पटेल ने सब कुछ कबूल कर लिया. उसने बताया कि दुबई में एक एजेंट को पैसे देकर उसने नकली पहचान बनवाई थी. 

2016 में एक्सपायर हुआ था भारतीय पासपोर्ट

पटेल का असली भारतीय पासपोर्ट 2016 में ही एक्सपायर हो चुका था, लेकिन उसने नया पासपोर्ट बनवाने की बजाय ह्यूमन ट्रैफिकर्स की मदद ली. इन एजेंट्स ने उसे फर्जी दस्तावेज दिलवाए और उसे दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने का इंतजाम किया. विशेषज्ञों के मुताबिक ह्यूमन स्मगलर्स आमतौर पर ऐसे पासपोर्ट चुनते हैं जिन पर आसानी से अमेरिकी वीजा मिल सकता है या फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के किसी नागरिक का पासपोर्ट किसी अवैध प्रवासी को दे दिया जाता है ताकि उसे अमेरिका में घुसने में मदद मिल सके.

Reactions

Post a Comment

0 Comments