ईद से ठीक 1 दिन पहले बाजारों में खूब चहल-पहल...
ईद की नमाज अदा कर नमाजियों ने 'उन्नति की दुआ मांगी',एकदूसरे को गले मिलकर दी बधाई !
ग्वालियर न्यूज़ (G.News 24 )परिवार की तरफ से सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक़....रविवार की शाम को ईद का चांद दिखाई देने के बाद उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा समेत सभी क्षेत्रों की मस्जिदों में ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश और प्रदेश की उन्नति की दुआ मांगी.
आज यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। यह दिन हर दिल में नई उमंग और हर घर में खुशियों की सौगात लाने का प्रतीक है । ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है। इस खास मौके पर मीठी सेवइयों की मिठास रिश्तों में घुल जाती है, गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलने का बहाना मिल जाता है, और दुआओं में सबकी भलाई मांगी जाती है।
इस दिन का असली उद्देश्य सिर्फ खुशी मनाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना और अपने आस-पास प्यार और भाईचारे का माहौल बनाना भी है। तो आइए, इस ईद को और भी खास बनाएं। इस खास शुभकामना संदेशों से अपनों को दें ईद की मुबारकबाद और मोहब्बत का यह सिलसिला जारी रखें।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा जिले की मस्जिदों और चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.
ईद पर खरीदारी करते दिखे लोग
ईद से ठीक 1 दिन पहले बाजार में खूब चहल-पहल देखने को मिली. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्ते-पजामे, रेडिमेड कपड़ों, टोपी, इत्र, सेवइयां और मिठाइयों की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की. इसके साथ ही छोटे बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी करते हुए दिखाई दिये.
ईद के मौके पर ईदगाहों एवं मस्जिदों में में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई देश में अमन और चैन के लिए दुआएं की गई. संदेश दिया गया कि सभी लोग मिल जुल कर रहें. फजील खान ने बताया कि रमजान के महीने के बाद आज ईद की नमाज अदा की गई. इसको लेकर सभी में भारी उत्साह थी, नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी. हमने ऊपर वाले से देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की और शांति की भी दुआ की.
ग्वालियर न्यूज़ (G.News 24 )परिवार की तरफ से सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक़।
0 Comments