G News 24 : नीतीश कुमार ने पहले स्टेडियम का चक्कर लगाने के चक्कर में रुकवा दिया राष्ट्रगान !

 राष्ट्रगान रोकने पर विवादों में सीएम नीतीश, विपक्ष ने साधा निशाना !

नीतीश कुमार ने पहले स्टेडियम का चक्कर लगाने के चक्कर में रुकवा दिया राष्ट्रगान !

पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान शुरू होने से पहले उसे रुकवा दिया। उन्होंने पहले स्टेडियम का चक्कर लगाने की इच्छा जताई, जिसके बाद मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान रोकने के निर्देश दिए। जब राष्ट्रगान दोबारा शुरू हुआ, तब भी नीतीश कुमार सावधान मुद्रा में नहीं रहे और लोगों का अभिवादन करते दिखे।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब अपने पद की गरिमा बनाए रखने में असमर्थ हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments