G News 24 : अमेरिका-रूस के दोस्ती की ओर बढ़ते कदम,पुतिन ने ट्रंप को उनकी तस्वीर तोहफे में दी !

ट्रंप के विशेष दूत विटकॉफ ने साक्षात्कार के दौरान, पुतिन के उपहार को 'दयालु' बताया...

अमेरिका-रूस के दोस्ती की ओर बढ़ते कदम,पुतिन ने ट्रंप को उनकी तस्वीर तोहफे में दी !

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को रूस का दोस्त बनाने की कवायद की है। पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उनका चित्र भेंट किया है। हालांकि, इससे पहले भी पुतिन 2018 में, ट्रंप को एक सॉकर बॉल भेंट कर चुके हैं, जिसकी पहले एहतियात के तौर पर जांच की गई थी। फिलहाल, इस चित्र की जांच हुई या नहीं। इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनका एक चित्र भेंट किया है, जिसे उन्होंने बनवाया था। पुतिन ने यह चित्र इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को मॉस्को में दिया था। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए इसकी पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने इस बारे में आगे कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। 

विटकॉफ ने सबसे पहले इस उपहार का उल्लेख पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में किया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने फॉक्स न्यूज के हवाले से बताया कि जब विटकॉफ ने ट्रंप को इस चित्र को दिया तो वह इससे प्रभावित हुए और उन्होंने इसे सुंदर बताया। 

विटकॉफ ने पुतिन की टिप्पणियों को याद किया

साक्षात्कार के दौरान, विटकॉफ ने पुतिन के उपहार को 'दयालु' बताया। विटकॉफ ने पुतिन की उस बात को याद किया, जब उन्होंने बताया था कि पिछले साल उन्होंने ट्रंप के लिए प्रार्थना की थी, जब उन्हें पता लगा कि पेंसिल्वेनिया में अभियान रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। पुतिन की टिप्पणियों को याद करते हुए विटकॉफ ने कहा, 'वह अपने दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए सऊदी अरब में जारी रही शांति वार्ता

विटकॉफ ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों पर रूसी अधिकारियों से चर्चा करने के बाद पुतिन से मुलाकात की। उधर, सोमवार को सऊदी अरब में शांति वार्ता जारी रही, जहां अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेनी वार्ताकारों से मुलाकात के एक दिन बाद अपने रूसी समकक्षों से मुलाकात की।

2018 में भेंट की गई सॉकर बॉल की हुई थी जांच

इससे पहले भी 2018 में, पुतिन ने ट्रंप को एक सॉकर बॉल भेंट की थी, जिसे सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा कारणों के चलते पहले जांचा था। इसके बाद ही ट्रंप ने इस उपहार को अपने बेटे को दिया। यह जांच इसलिए की गई, क्योंकि 1945 में, सोवियत स्कूली बच्चों ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत एवरेल हैरिमन को यूनाइटेड स्टेट्स की ग्रेट सील की एक नक्काशी उपहार में दी थी। यह छह साल तक उनके कार्यालय में लटकी रही। इस उपहार में एक सुनने वाला उपकरण लगा था, जिससे सोवियत संघ को उनकी बातचीत सुनने का मौका मिला। हालांकि, इस बारे में पता नहीं चल पाया कि पुतिन ने ट्रंप को जो चित्र अब भेंट किया है, उसमें बग की जांच की गई थी या नहीं। व्हाइट हाउस ने चित्र पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों को भी उपहार दे चुके हैं पुतिन

यह पहला मौका नहीं है, जब पुतिन ने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को उपहार दिया है। 2021 में, उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन को स्विटरजलैंड के जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन में मुलाकात के दौरान लैकर लेखन बॉक्स और पेन दिया था, जिसकी कीमत 12,000 अमेरिकी डॉलर थी। इसके अलावा, 2013 में पुतिन ने तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को चीनी मिट्टी की प्लेटें और एस्प्रेसो कप भेजे थे। इसके अलावा, 2014 में, रूसी राष्ट्रपति ने कथित तौर पर जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को उनके 90वें जन्मदिन पर उनका चित्र भेजा था। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments