G News 24 : विधायकों को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए :मोहन यादव

 अपने विधायकों को मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी ...

विधायकों को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए :मोहन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है, सीएम मोहन यादव ने मंगलावर की रात बीजेपी के सभी विधायकों के साथ वर्चुअली बैठक की है. जिसमें उन्होंने विधायकों को कई अहम सुझाव दिए हैं. हालांकि इस दौरान कई विधायक इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए. सीएम मोहन यादव के साथ वर्चुअली बैठक में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे, उन्होंने भी विधायकों को विधानसभा में अपनी बात रखने को लेकर मार्गदर्शन दिया है. क्योंकि विपक्ष भी कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है, ऐसे में भाजपा पहले से ही तैयारियों में जुटी है. 

सीएम मोहन यादव ने रात में बीजेपी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें सभी विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में अपनी बात रखना और सभी से मर्यादित तरीका सीखना है, इसलिए बजट सत्र की शुरुआत से पहले एक बार विधानसभा की नियमावली का अध्ययन जरूर करें, ताकि सदन में अपनी बात रखते समय इसका फायदा होगा. सीएम ने सभी विधायकों से कहा कि जब तक विधानसभा का सत्र चल रहा है, तब तक कोशिश रहनी चाहिए की सभी सदस्य अधिक से अधिक समय तक सदन में उपस्थित रहे और फ्लोर पर मजबूती के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की बात रखे. 

सीएम मोहन ने बताया कि विधायकों को ऐसा सवालों से बचना चाहिए जो अपनों के लिए परेशानी का सबब बन जाए. ऐसे प्रश्न लगाने से बचें जिनकी वजह से सरकार को ही परेशानी होती है क्योंकि अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाने से बचना चाहिए. जबकि सरकार की सालभर में जो भी सफलताएं हैं उन्हें हमें मजबूती से रखना चाहिए. 

बताया जा रहा है कि इस दौरान वर्चुअल मीटिंग में बीजेपी के कई विधायक शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि कुछ विधायक शादी समारोहों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, जबकि कुछ विधायकों का नेटवर्क इश्यू आया था. ऐसे में माना जा रहा है कि सत्र की रणनीति बनने से पहले एक बार फिर से बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. 

विपक्ष के आरोपों का जवाब दीजिए 

सीएम मोहन यादव ने विधायकों से कहा कि विपक्ष के आरोपों का खुलकर और तथ्यों के साथ जवाब देना है, क्योंकि कांग्रेस के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सदन में झूठे और भ्रामक आरोप लगाते हैं, जिनका हमें तथ्यों के साथ जवाब देना है. इसके अलावा ग्लोबल इनवेसर्ट समिट को लेकर भी प्रदेश में कई बदलाव होने हैं, इनके बारे में भी पूरी जानकारी लेकर आए और विधानसभा में रखे. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र का हंगामेदार होने के आसार माने जा रहे हैं. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments