अभी तक लोग यहां सड़क मार्ग या हवाई मार्ग से पहुंचते थे ...
श्रीनगर के बाद अब ट्रेन से पहुंचेंगे लेह ! लद्दाख को मिलेगी ऑल वेदर कनेक्टिविटी !
उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक लद्दाख तक पहुंचने में काफी वक्त लगता है. आमतौर पर लोग या तो सड़क से यहां पहुंचते हैं या पिर फ्लाइट से यहां लैंड करते हैं. एक ओर जहां सड़क से यहां पहुंचने में काफी वक्त लगता है तो वहीं विमान के जरिए जेब भी खाली होती है, लेकिन अब इलाके में लगातार बढ़ रहे विकास कार्यों से ये समस्या जल्दी दूर हो सकती है. बता दें कि जूनियर यूनियन हाईवे मिनिस्टर हर्ष मल्होत्रा ने बीती रविवार 23 मार्च 2025 को बताया कि केंद्र शासित राज्य लद्दाख में साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से नागिरक और सैन्य सुवाधिओं के लिए रोड कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स की बाढ़ आई है. उन्होंने कहा कि साल 2020 से इलाके में कई सेक्टर से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आए हैं.
रेलवे लाइन से कम होगी दूरी
हर्ष मल्होत्रा ने कहा,' वर्तमान में सड़क के जरिए दिल्ली से लेह तक पहुंचने में 40 घंटे लगते हैं, लेकिन रेलवे लाइन के तैयार होते ही. यह दूरी कम होकर 20 घंटे तक की रह जाएगी.' मंत्री ने कहा कि श्रीनगर-लेह रेल प्रोजेक्ट कैंसिल नहीं हुआ है बल्कि उसको होल्ड पर रखा गया है. वहीं उन्होंने 1.31 लाख करोड़ के बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया. इसके अलावा लेह एयरपोर्ट पर 640 करोड़ के नए टर्मिनल प्रोजेक्ट के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.
शिंकु ला टनल निर्माण कार्य
मंत्री ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद ( LAHDC) के मुख्य कार्यकारी ताशी ग्यैलसन की मौजूदगी में बाकी प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र किया, जिसमें शिंकु ला टनल भी शामिल है. पीएम मोदी ने 1,200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का पिछले साल जून में उद्घाटन किया था. इस प्रोजेक्ट में 15,800 फीट और 4.1 किलोमीटर का ट्विन-ट्यूब स्ट्रक्चर भी बनाया जाएगा.
जनता को मिलेगा फायदा
बता दें कि नीमू-पदाम-दारचा रोड 2 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा, जो हिमाचल प्रदेश और लद्दाख को जोड़ेगा. यह लद्दाख में हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. जो आम जनता और मिलिट्री की आवश्यकताओं को पूरा कर पाने में सक्षम होगा. इसको लेकर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नीमू-पदाम-दारचा रोड में 2,405 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट प्राथमिकता बना हुआ है. यह लद्दाख की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.
0 Comments