कृषि मंत्री श्री कंषाना का मानना है कि चंबल क्षेत्र में रेत माफिया है ही नहीं...
मंत्री श्री कंसाना की माने तो ये अवैध रेत कारोबारी रेत माफिया न होकर पेट माफिया हैं !!!
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का एक बयान सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। दअरसल मुरैना जिले में रेत माफिया द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है। पेट भरने के लिए लोग अपना काम कर रहे हैं। उनके अनुसार वहां कोई रेत माफिया नहीं है। कि मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों ने सरकार को जमकर घेरा और कहा कि यह तो एक मंत्री की बात है।
पूरी सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है।कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने मंत्री एदल सिंह कंषाना के बयान पर कहा कि ये तो एक मंत्री की बात है। पूरी सरकार माफिया का संरक्षण कर रही है। जो भी अवैध काम प्रदेश में हो रहे हैं उनको सरकार संरक्षण दे रही है। सरकार इन माफियाओं को पेट माफिया बताकर उनका संरक्षण कर रही है।
वहीं कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो माफिया और गुंडों की इतनी हिम्मत नहीं होती। इसलिए सरकार को इसे रोकना चाहिए। मुख्यमंत्री जी के पास ही गृह विभाग है, इसलिए उनको ध्यान देना चाहिए।
0 Comments