जिला मुख्यालय में कॉपी चेक करने जाना होता है...
कॉपी चेक करने गए शिक्षक की,अफसरों की मनमानी के कारण चली गई जान !
भांडेर।कॉपी चेक करने गए शिक्षक की मौत। शिक्षा विभाग का खराब रवैया स्कूल प्राचार्य का आदेश रहता है कि स्कूल में सिग्नेचर करके ही आप कॉपी चेक करने जाएंगे और जिला मुख्यालय में कॉपी चेक करने जाना होता है । सर्वेश प्रजापति का स्कूल 90 किलोमीटर दूर है जिला मुख्यालय पर शिक्षकों को कोई भी आवास की व्यवस्था नहीं दी जाती है और ना ही कोई लॉजिंग/होटल में रुकने की राशी शिक्षा विभाग से नहीं दी जाती है ।
पूरे प्रदेश में शिक्षक प्रतिदिन अपने स्वयं के वाहन से अप डाउन करके कॉपियां चेक करने जिला मुख्यालय आते जाते हैं एवं रात्रि में रोज 90 से 100 किलोमीटर का सफर कर मुख्यालय आते है। शिक्षा विभाग में अफसरों की मनमानी के कारण गई शिक्षक सर्वेश कुमार प्रजापति की जान।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत !
भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रोल के पास दोपहर साढ़े 3 बजे की घटना। हादसे में 40 वर्षीय सर्वेश प्रजापति नामक शिक्षक की हुई मौत। घटना के वक्त शिक्षक कापियां जांच कर घर लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन के चालक ने शिक्षक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा एवं मामले में जांच पड़ताल शुरू की।
0 Comments