G News 24 : पंजाबी युवाओं के दल ने ग्वालियर किला और दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे का भ्रमण किया !

 5 दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजाब से पहुंचे थे युवा ...

पंजाबी युवाओं के दल ने ग्वालियर किला और दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे का भ्रमण किया !

ग्वालियर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर द्वारा 5 दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के अन्तर्गत तीसरे दिन पंजाब से आये युवाओं के दल को ग्वालियर के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया गया। युवाओं को ग्वालियर के ऐतिहासिक कि़ले पर भ्रमण कराया गया साथ ही कि़ले के वृहद् इतिहास से भी परिचित कराया गया। लाल बालुए से निर्मित ग्वालियर का कि़ला भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और गौरवशाली गाथा प्रस्तुत करता है। 

इसके बाद युवाओं ने सिखों के 6वें गुरु हरगोविंद सिंह से संबंधित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे में मत्था टेका व गुरुद्वारे के इतिहास को बारीकी से समझा साथ ही लंगर के प्रसाद को ग्रहण किया गया। यह गुरुद्वारा सिख संगत में बड़े तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर से सिख परिवार हर साल यहाँ मत्था टेकने आते है। कि़ले पर मौजूद अन्य स्थलों सास बहू मंदिर, तेली का मंदिर, इत्यादि का भी भ्रमण किया गया।महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित डिजिटल म्यूजियम का भी विजिट किया गया साथ ही प्लेनेटोरियम में खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारी युवाओं को दी गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments