G News 24 : सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में कमाण्डो स्कूलआईजी राजेश शर्मा का हार्टअटैक से निधन !

श्रीशर्मा मध्यप्रदेश के गुना जिले के निवासी थे,1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे...

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में कमाण्डो स्कूलआईजी राजेश शर्मा का हार्टअटैक से निधन !

ग्वालियर। टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में कमाण्डो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा का बुधवार की देर रात हार्टअटैक से निधन हो गया। शर्मा को रात में अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजनों तत्काल उन्हें अकादमी स्थित हॉस्पिटल ले गये। 

अकादमी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाूक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आईजी राजेश शर्मा मध्यप्रदेश के गुना जिले के निवासी थे। वह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। इसी वर्ष फरवरी में उन्होंने टेकर अकादमी में पदभार संभाला था। उनके अचानक निधन से सीमा सुरक्षा बल अकादमी में शोक की लहर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments