शुक्रवार को सोहावल में हुआ था विवाह समारोह...
रिसेप्शन से पहले सुहागरात वाले कमरे में दूल्हा-दुल्हन की मिली लाशें !
अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में कैंट के सआदतगंज के मुरावन टोला में रहने वाले एक परिवार में शादी की खुशियां और रिसेप्शन की तैयारियों पर एक हादसे से मातम पसर गया। घर के कमरे में सुहागरात मना रहे नवदम्पति के शव मिले। सजेधजे घर और चहक रहे परिवार पर हादसे से बिजली गिर गई यही हाल दुल्हन के परिवार का भी है।
शुक्रवार को सोहावल में हुआ था विवाह समारोह
मुरावन टोला में रहने वाले प्रदीप का विवाह सोहावल में रहने वाली शिवानी के साथ तय हुआ था। सात मार्च को पूरा परिवार रिश्तेदार दूल्हा बने प्रदीप के साथ बारात लेकर सोहावल गए और शादी की रस्में पूरी कर शनिवार को दुल्हन लेकर घर वापस आ गए। रविवार को यानी आज रिसेप्शन रखा गया था। घर मेहमानों से खचाखच भरा था। दीवारों पर झालरें अभी भी लटक रहीं थीं। दूल्हा प्रदीप और दुल्हन शिवानी अपने सुहागरात वाले कमरे में देर रात सोने चले गए।
सुबह कमरे से बाहर न निकलने पर तोड़ा गया दरवाजा
रात में कुछ समय मंगल गीत गूंजे फिर थकान मिटाने के लिए लोग सो गए। रविवार की सुबह परिवार जागा लेकिन दूल्हा दुल्हन के कमरे से कोई बाहर नहीं आया। थोड़े अचरज और इंतजार के बाद दरवाजा खटखटाया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला अब लोगों को संदेह होने लगा। दूल्हे के भाई दीपक सब्जी लेने गया था उसे फोन पर खबर मिली तो वो भागकर घर वापस आया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया। सामने का नजारा देख सभी हतप्रभ रह गए।
बेड पर पड़ी थी दुल्हन की लाश, पंखे से लटक रहा था दूल्हे का शव, सदमे में परिजन
कमरे में बेड पर दुल्हन शिवानी की लाश पड़ी थी और छत में लगे पंखे से प्रदीप का शव लटक रहा था। दोनों के शव देख वहां सन्नाटा पसर गया जो बाद में चीखों और क्रंदन से टूट गया। मौत से अधिक लोग इस बात को लेकर हैरत में थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की मौत हो गई या मौत को गले लगाना पड़ा। फिलहाल घर से निकल रही चीखों से आसपास के लोग जमा हो गए पुलिस के आला अफसर भी आ गये। शुरुआती जांच में पुलिस को भी इन मौतों की कोई वजह पता नहीं चल सकी है। फिलहाल जांच को आगे बढाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की सूचना पाकर दुल्हन का पिता व परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए हैं।
0 Comments