सांसद के समर्थकों ने की पत्थरबाजी-तोड़फोड़, पुलिसवालों को चोटें भी लगीं है ...
करणी सेना ने बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर धावा बोला !
आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर विवाद बढ़ गया है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर प्रदर्शन किया और जबरन घुसने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार बताए जाने वाले बयान पर विवाद गहरा गया है. करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में रामजी लाल सुमन के घर धावा बोला. सैकड़ों की संख्या में करणी सेना के सदस्यों ने गाड़ियों में चढ़कर सपा सांसद के घर हल्लाबोला. बैरीकेडिंग तोड़ दी और सांसद के घर की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए.
करणी सेना के कुछ युवकों ने सांसद के आवास पर पत्थर फेंके, कांच के शीशे तोड़ दिए. वहां रखी कुर्सियां भी घरों के अंदर फेंकी और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. सड़क पर खड़ीं गाड़ियों को लाठी डंडों से तोड़ दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. उग्र युवकों में से कुछ को पकड़ा भी गया. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराणा ने कहा है कि जब तक सांसद माफी नहीं मांगेंगे, तब तक ये विरोध प्रदर्शन नहीं रुकेगा. हम आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
बताया जाता है कि जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने धावा बोला, तब वहां पर्याप्त पुलिस बल नहीं था. लेकिन पुलिस ने युवकों को अंदर घुसने नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार जैसे ही इस घटना की जानकारी सपा के कार्यकर्ताओं को लगी वे भी वहां जमा हो गए और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसे तमाम पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गए। इस दौरान पुलिस इन्हें शांत करके समझाने-बुझाने का कार्य पुलिस अफसरों ने किया. समाजवादी पार्टी का कहना है कि जब घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम हो रहा है, उस वक्त वहां ऐसी हिंसा कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं पहले तो घोषणा के मुताबिक वहां इकट्ठे हुए. फिर बैरीकेडिंग तोड़ सांसद के आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला हाथ से निकलने लगा. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल पूरे इलाके में भारी तनाव बना हुआ है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है और सांसद के आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.करणी सेना के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि वे सांसद के आवास पर ‘राणा सांगा’ लिखेंगे. वहीं, सांसद के समर्थकों ने भी उनके पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान
बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया, "मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?" रामजी लाल ने यह भी कहा, "अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं."
कौन हैं रामजी लाल सुमन !
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन की गिनती सूबे की राजनीति में बड़े दलित चेहरे के तौर पर होती है. राम जी लाल सपा के पुराने सिपाही है. 1999 से 2009 तक वह सपा से दो बार फिरोजाबाद सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनको सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था. 2024 में सपा ने उनको राज्यसभा भेजा. अखिलेश के पीडीए राजनीति में उनकी गिनती बड़े चेहरे के तौर पर होती है.
0 Comments