G News 24 : ग्वालियर की कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव पर लगाए गंभीर आरोप !

 कांग्रेस नेता सुनील शर्मा पर एफआईआर की मांग पर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन...

ग्वालियर की कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव पर लगाए गंभीर आरोप !

ग्वालियर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी ऑफिस में प्रदर्शन हुआ। ग्वालियर की जिला कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गत 11 मार्च को पुलिस को दिए आवेदन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। महिला नेत्री ने आरोप लगाया था कि प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने समर्थकों के जरिए उनका चरित्र हनन कर रहे हैं।

बता दें कि महिला नेत्री ज्योति सिंह का आरोप था की नगरीय निकाय चुनाव के समय वह पार्षद की दावेदार थी। चुनाव के दौरान जब वह भोपाल में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा से टिकट के लिए मिली तो पार्षद का टिकिट दिलाने के लिए सुनील शर्मा ने उसकी अस्मत और दस लाख रुपए की मांग की थी, जब उसने इनकार कर दिया तो पार्षद का टिकिट दूसरे को दिलवा दिया। वहीं अब प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने सहयोगी के जरिए उसका चरित्र हनन करवा रहे हैं।

महिला नेत्री ज्योति सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस में आकर प्रदर्शन किया। महिला नेत्री ने कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तार करने की मांग की। महिला नेत्री का कहना था किया गया उनकी शिकायत पर सुनील शर्मा पर मामला दर्ज नहीं किया तो वह धरने पर बैठकर अनशन करेंगी।

इस मामले में एएसपी कृष्णलाल चांदनी का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में महिला नेत्री को बयान दर्ज कराने को कहा गया था। लेकिन महिला अपने बयान दर्ज नहीं कर रही है, उनके घर पर भी पुलिस  गई थी और बयान दर्ज करने के लिए कहा था। लेकिन महिला नेत्री अपने बयान दर्ज नहीं करा रही हैं, महिला नेत्री अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय आकर प्रदर्शन करा, उन्हें यहां भी अपने बयान दर्ज करने को कहा गया था। साथ ही उनसे कहा गया था कि वह अपने बयान दर्ज कराए उनके बयानों पर जांच की जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments