होली के रंग ग्वालियर न्यूज़ के संग ...
पुलिस और पत्रकारों ने खेली होली,जमकर उड़ा गुलाल,होली गीतों पर अफसर भी थिरके !
ग्वालियर। होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने जमकर होली खेली। होली पर 48 घंटों तक शहर की कानून व्यवस्था को शिद्दत के साथ निभाने वाले मप्र पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शनिवार को अलग ही मूड और मस्ती में नजर आए। क्योंकि मौका था पुलिस की होली का जो डीआरपी लाइन में खेली गई। जहां पुलिस के बड़े अफसरों महिला-पुरुषों और पत्रकारों ने अपनी पोस्ट और रैंक भूलकर गाने गुनगुनाए। साथ ही ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
डीआरपी लाइन में आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह सहित तमाम पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। होली की इस मस्ती में सिपाही से लेकर अधिकारी भी थिरके।
ग्वालियर जिले में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के बाद शनिवार को डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ होली की मस्ती की। पुलिस लाइन में रंग और गुलाल के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों ने खूब धमाल मचाया। 48 घंटे ड्यूटी करने के बाद पुलिस की होली में क्या सिपाही, क्या अफसर, सभी गुलाल और रंगबिरंगे रंगों में नजर आए।
0 Comments