G News 24 : बिल वसूली करने पहुंची टीम पर हॉकी से हमला, जेई का हाथ टूटा !

 बिजली वालों के काटी लाईट,40 गांवों में छाया अंधेरा...

बिल वसूली करने पहुंची टीम पर हॉकी से हमला, जेई का हाथ टूटा !


सीहोर।
बिजली कंपनी द्वारा जिले में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बकाया वसूलने के लिए बिजली कंपनी द्वारा जहां गांवों की बिजली काटी जा रही है, वहीं कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। बिजली कंपनी के इस अभियान से गांवों में आक्रोश भी पनप रहा है। इधर, ग्राम भाऊखेड़ी में बकाया वसूली के लिए पहुंचे बिजली कंपनी के दल पर एक ग्रामीण ने हॉकी से हमला कर दिया। इस हमले में एक कर्मचारी का हाथ टूट गया। कर्मचारी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

सीहोर जिले में बिजली बिल की वसूली ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बिजली कंपनी ने बकाया बिल के कारण 68 गांवों की बिजली काट दी थी। इनमें से 28 गांवों के लोगों ने राशि जमा कर दी है, जिससे उनकी लाइन फिर से जोड़ दी गई। हालांकि, अब भी कई गांव अंधेरे में हैं, कई गांवों में बिजली कंपनी की वसूली का डंडा चल रहा है। ग्राम भाऊखेड़ी में वसूली के दौरान विवाद हो गया। कनिष्ठ यंत्री हीरालाल लखोरे के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को बकाया राशि वसूलने पहुंची थी। 

बताया जाता है कि सुरेश कुमार भागीरथ पर 15,311 रुपए बकाया था, जिसके कारण उनका कनेक्शन काटा गया। इसी दौरान रवि माली ने टीम पर हमला कर दिया। उसने गाड़ी से जेई धीरज मालवीय को खींचकर हॉकी स्टिक से 3-4 बार वार किया। इस हमले में धीरज की हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि हीरालाल को मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद हीरालाल लखोरे ने रवि माली के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments