G News 24 : पति और बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में और दरवाजा अंदर से बंद, उसके बाद मृत पाई गई पत्नी !

 पति ने बच्चों को किराएदार महिला के पास भेज दिया था ...

पति और बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में और दरवाजा अंदर से बंद, उसके बाद मृत पाई गई पत्नी !

झांसी। झाँसी में हुए एक मर्डर के मामले ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है क्योंकि जिस महिला का मर्डर हुआ है वह एक पूर्व मंत्री की बहू होने के साथ-साथ जिस अवस्था में वह कमरे में मिली है। उस कमरे में उसका कोई फ्रेंड और पति भी उसके साथ थे। दावा है कि मृतका संगीता अहिरवार जो पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार के भाई की बहू थी की उसकी हत्या उसके ही बॉयफ्रेंड ने कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के समय महिला का पति भी मौके पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि संगीता ने अपने पति रविंद्र अहिरवार और बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि के साथ घर में शराब पार्टी की थी। इसी दौरान जबरदस्ती करने के प्रयास के बाद बॉयफ्रेंड ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट मोहल्ले की है। संगीता अहिरवार अपने पति रविंद्र और तीन बच्चों के साथ यहां रहती थी। मृतका की बड़ी बेटी एंजल के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9 बजे रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर आया था। इसके बाद संगीता, रोहित और रविंद्र बेडरूम में चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बच्चों को किराएदार महिला के पास भेज दिया गया।

करीब एक घंटे बाद जब बच्चे नीचे आए तो बेडरूम से मारपीट की आवाजें आ रही थीं. संगीता दर्द से चिल्ला रही थी और अपनी बेटी एंजल को बुला रही थी. घबराई हुई एंजल ने दरवाजा खटखटाया, तो रोहित ने थोड़ा सा दरवाजा खोलकर उसे 100 रुपए देकर बाहर जाने को कहा, लेकिन एंजल ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया और मारपीट जारी रखी।

डरी हुई एंजल तुरंत मकान की दूसरी मंजिल पर किराएदार शकुंतला के पास गई और पूरी घटना बताई. शकुंतला ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद शकुंतला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का नजारा बेहद चौंकाने वाला था. संगीता की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. बॉयफ्रेंड रोहित वहीं बैठा था, जबकि पति रविंद्र सोफे पर लेटा हुआ था. पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पुलिस ने पति और बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में अभी पुलिस नाकामयाब रही है। पुलिस को अभी तक हत्या का मोटिव समझ में नहीं आ रहा है। इस मामले में अब टाइगर का ऐसा हैरान करने वाला मामला देखकर पुलिस भी अचरज में है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments