G News 24 : हिंदुस्तान का दुश्मन और हाफिज सईद का भतीजा अबु कताल पाकिस्तान में मारा गया !

 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला करके पहुंचाया जहन्नुम ...

हिंदुस्तान का दुश्मन और हाफिज सईद का भतीजा अबु कताल पाकिस्तान में मारा गया !

पाकिस्तान के झेलम में प्रतिबंधित धार्मिक समूह जमात-उद-दावा के कमांडर नदीम, जिसे अबु कताल के नाम से जाना जाता है, पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। जिसमें अबु कताल की मौत हो गई है।

पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन खत्म हो गया है। लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी और कश्मीर में कई हमलों में शामिल अबु कताल मारा गया है। अबु कताल, हाफिज सईद का खास था। पहले खबर आई थी कि हाफिज सईद भी इस हमले में मारा गया है, लेकिन उसके बच निकलने की खबर है। अबु कताल पाकिस्तान-कश्मीर के कोटली क्षेत्र का रहने वाला है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने जमात-उद-दावा के एक वरिष्ठ नेता अबु कताल की हत्या कर दी है। वह टोयोटा पिकअप ट्रक में यात्रा कर रहा था, तभी उस पर हमला हुआ। अबु कताल के साथ मौजूद गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अबु कताल के शव को रावलपिंडी सीएमएच ले जाया गया है।

मुंबई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के नेता हाफिज सईद का करीबी अबू क़ताल की हत्या की पुष्टि हो गई है। इस हमले में पाकिस्तान पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जो उसका ड्राइवर बताया जा रहा है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments