शुक्रवार देर रात युवक सोनू खरे की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी...
युवक की मौत पर हंगामा, लोगों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव कर रोड पर जाम लगाया !
मुरैना। होली के दूसरे दिन शनिवार को मुरैना में युवक के संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद परिजनों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव कर एमएस रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद कलेक्टर के बंगले में घुसने की कोशिश की। परिजनों की मांग है कि हत्या का केस दर्ज किया जाए।दरअसल, आमपुरा इलाके में स्थित अभिनंदन वाटिका के पास शुक्रवार देर रात एक युवक सोनू खरे की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। पुलिस ने मौके से मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस को मृतक के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले तो पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाने की बात कह रही थी।शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद से ही परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की जिद पर अड़े हुए थे।पीएम के बाद परिजनों ने शव को लेकर कलेक्टर अंकित अस्थाना के बंगले का घेराव कर जाम लगा दिया। घेराव में आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सैमिल शामिल हुए। इसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक सभी को बंगले से हटाया और मनोज सैमिल को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, एडीएम मुरैना सीबी प्रसाद का कहना है कि आमपुरा में कल युवक की संदिग्ध लाश मिली थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पीएम रिपोर्ट इस मामले में जरूरी है। क्योंकि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। सीधे हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता और फिर कलेक्टर का बंगला घेरना भी अपराध है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनती है, इसलिए बल पूर्वक हटाया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments