G News 24 : लापता महिला का शव सागरताल में मिला,आक्रोशित परिजन ने घेरा एसपी ऑफिस !

 मृतका एक नर्सिंग होम में कर्मचारी थी...

लापता महिला का शव सागरताल में मिला,आक्रोशित परिजन ने घेरा एसपी ऑफिस !

ग्वालियर। सागरताल से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। पहचान होने पर पता चला कि वह रविवार शाम से लापता थी। मृतका एक नर्सिंग होम में कर्मचारी थी। रविवार को वहां एजी ऑफिस के एक कर्मचारी ने आकर उसे चांटा मारा था। यह युवक काफी समय से महिला का पीछा कर रहा था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

मंगलवार दोपहर मृतक महिला के परिजन शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारी बाहर आए। आक्रोशित परिजनों की मांग थी कि महिला को चांटा मारने वाले आरोपी बाला पर मामला दर्ज किया जाए, क्योंकि उसी के कारण महिला ने यह कदम उठाया।

सूचना मिलते ही सीएसपी आयुष गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव रखकर घेराबंदी कर रहे आक्रोशित परिजनों से बातचीत की। परिजन की मांग थी कि आरोपी बाला पर पुलिस मामला दर्ज कर एक्शन ले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।

बतादें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव सागर ताल में उतरा रहा है। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बाहर निकलवाया तो पता चला कि वह एक दिन पहले कंपू थाना क्षेत्र से लापता हुई थी। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसके परिजन को सूचना दी। मृतका की शिनाख्त लोहिया बाजार की रहने वाली सुनीता बाल्मीक पत्नी संजय बाल्मीक के रूप में हुई थी।

वह कंपू इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में नौकरी करती थी। रविवार को वह रोज की तरह जॉब पर जाने के लिए कहकर निकली थी और उसके बाद वह वापस नहीं आई। जिस पर परिजन ने अपने स्तर पर तलाश करने बाद गुमशुदगी की सूचना कंपू थाना में दी थी। अभी पुलिस तलाश कर रही थी कि तभी पता लगा कि सोमवार रात कोसुनीता का शव सागरताल में मिला है।

हंगामा कर रहे परिजन ने पुलिस को बताया कि एक बाला नाम का आदमी है, जो एजी ऑफिस में कर्मचारी है। वह लगातार सुनीता को परेशान कर रहा था। वह सुनीता के पीछे पड़ा था। रविवार को जब सुनीता नर्सिंग होम में थी तो बाला वहां पहुंचा और सभी के सामने उसके गाल पर चांटा मारा। इसके कुछ देर बाद फिर एक महिला के साथ पहुंचा और बाहर तक खींचकर लाए। उसी घटना के बाद से वह गायब थी। बाला ने ही उसे यह कदम उठाने पर विवश किया है।

परिजनों ने पुलिस को नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए, जिसमें बाला आते और चांटा मारते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद संबंधित थाना पुलिस को तत्काल एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments