लोडिंग और बाइक के बीच हुई थी टक्कर...
सड़क दुर्घटना में कोर्ट के कर्मचारी समेत उसके चचेरे भाई और बहन की मौत !
शिवपुरी। सड़क दुर्घटना में कोर्ट के कर्मचारी समेत उसके चचेरे भाई और बहन की मौत हो गयी। करैरा थाना इलाके में एनएच 27 महुअर पुल पर यह घटना घटित हुई। रांग साइड से आ रहे 3 पहिया लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान शिवपुरी न्यायालय में स्टेनोग्राफर अंति राय 28, उनें चचंरं भाई-बहन सत्यम राम 20, वैष्णवी राय 18 के रूप में हुई। मृतक खोड़ चौकी के पास वीरा गांव के रहने वाले थे। घटना के समय वैष्णवी गंभीर रूप स घायल थी। ग्वालियर अस्पताल ले जाते ही उसकी मौत हो गयी थी।
तीनों रविवार की दोपहर को एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर यूपी के झांसी जिले के बल्लमपुर जा रहे थे। वहां उनके रिश्तेदार के यहां कोई कार्यक्रम था। करैरा में प्राथमिक उपचार के बाद धायल वैष्णवी को ग्वालियर के लिये रैफर कर दिया गया है। हादसे में लोडिंग वाहन भी पलट गया। करैरा पुलिस ने मामले की जांच शुय कर दी है।
परिवार में इकलौता बेटा था सत्यम
मृतक सत्यम अपने माता-पिता का इकलौत बेटा था, छोटी बहन वैष्णवी की भी हादसे में उसी के साथ मौत हो गयी। अब परिवार में सिर्फ बड़ी बह नही बची है। सत्यम के पिता सुरेन्द्र राय शासकीय शिक्षक है। वह पिछले 2 साल से भोपाल में बीटेक की पढाई कर रहा था, हाल ही में होली पर अपने पर लौटा था।
कक्षा 11 में पढ़ती थी वैष्णवी
सत्यम की बहन वैष्णवी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। शहर में ही अपने माता-पिता के साथ रहा करती थी। वहीं अंकित की नौकरी कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर पांच साल पहले लगी थी।
0 Comments