लकड़ी इकट्ठा करने गई महिलाओं ने देखा था तंकवादियों को...
जंगलों में फायरिंग से दहशत,गोलीबारी के बीच आतंकवादियों की तलाश !
कठुआ। जम्मू के कठुआ के घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात की अगुआई में सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त कमाण्डों, ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से ऑपरेशन को और तेज किया है। यह ऑपरेशन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया गया था।
आतंकवादी नर्सरी इलाके में एक बाड़ा के भीतर छिपे हुए थे। जो कि पाकिस्तान 5 किमी दूर है। जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद एनकाउंटर हुआ। अभी तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा रखा है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 2 समूहों के 5-6 आतंकवादी शनिवार को घुसपैठ कर सकते हैं। गांव की महिलायें लकड़ी इकट्ठा करने के बीच आतंकवादियों को देख चुकी है। कठुआ जिला पिछले एक वर्ष में पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के लिये एक प्रमुख घुसपैठ मार्ग बन गया है। इस इलाके के महीनों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और हाल ही में कठुआ में 5 लोगों की रहस्यमय मौत के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
0 Comments