मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी...
तीन युवकों ने घर में बैठी युवती पर जानलेवा हमला, युवती गोली लगने से हुई घायल !
भिंड। भिंड जिले में एक बार फिर से गोली चली है. एक युवती को पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक जिले के राज होली नाला के किनारे रहने वाली युवती आरती अपने घर पर अकेली थी. उसके घर के लोग बाहर गए हुए थे. शनिवार की रात करीब 8:30 बजे तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाया. युवती के घर के बाहर आए और गोलियां चलाई. इनमें से एक गोली युवती के पेट पर लग गई.
गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और युवती के परिजनों को दी. सभी मौके पर पहुंचे और युवती को अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
इधर इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवकों ने युवती पर हमला क्यों किया कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. युवती से भी पूछताछ की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही हमले का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है कि घायल युवती नगरपालिका के कर्मचारी की बेटी है. बता दें कि गोली की घटनाएं यहां पहली बार नहीं है. बल्कि यहां अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं. इसे लेकर क्षेत्र में दहशत भी है.
0 Comments