अवैध रूप से डेयरी संचालित कर गोबर को नालियों में बहा रहे थे !
गोबर नालियों में बहाने पर दो भैंसे जप्त कर डेयरी को कराया बंद !
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन,गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है।
रविवार को कैलाश टॉकीज के पास अवैध रूप से डेयरी संचालित कर गोबर को नालियों में बहा रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने पर, उक्त शिकायत के आधार पर स्वास्थ अधिकारी श्री भीष्म पमनानी और मदाखलत दल (दक्षिण ) द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 भैंसों को जप्त किया और डेयरी को बंद कराया गया।
0 Comments