ग्रामीणों ने जताई मोटर वर्कशॉप से निकले दूषित पानी से मौत की आशंका...
मोटर वर्कशॉप से निकला दूषित पानी पीने से आधा दर्जन से ज्यादा गायों की हुई मौत !
ग्वालियर। ग्वालियर- चंबल अंचल में भीषण गर्मी और प्यास से बेहाल गौवंश के लिए यह समय जानलेवा साबित होने लगा है। और गर्मी की शुरुआत के साथ ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में विचरण करने वाले गौवंश की जान पर बन आई है। ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र बरेठा इलाके में दूषित जल पीने से आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई। वहीं गायों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीक के मोटर वर्कशॉप के दूषित पानी से गायों की मौत की आशंका जताई है।
गुरूवार की सुबह ग्वालियर के डबरा रोड हाईवे के किनारे आधा दर्जन से ज्यादा गायें मरी हुई पाई गईं। गायों के बड़ी संख्या में मरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पास ही बने गाड़ियों के वर्कशॉप पर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्कशॉप के दूषित पानी से इन गायों की मौत हुई है। मौके पर गायों के शवों के पास खड़े बेजुबान बछड़ों को देख कर आपकी आँखें भर आएँगी गायों के शवों के पास खड़े बछड़े अपनी मां को निहार रहे थे। इन्हें क्या पता कि इंसानी विकासवाद की भेंट चढ़ी गाय अब कभी नहीं उठेंगी। यहाँ अहम बात ये है कि 25 गायों में से 8 बेजुबान गायों के मौत के आगोश में समाने के बाद उनके मासूम बछड़ों का ध्यान कौन रखेगा।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कुछ चरवाहों के द्वारा गोवंश को चराते हुए ले जाया जा रहा था महाराजपुर लक्ष्मणगढ़ पुल के पास जब डबरा झांसी हाईवे पर जा रहे थे एक टाटा मोटर्स का सर्विस सेंटर था जिसमें से पानी बहकर एक गड्ढे में जमा हो रहा था गोवंश ने उस पानी को पिया 10 मिनट के अंदर ही उस पानी को पीकर सात आठ गोवंश की मौके पर ही तड़पकर मृत्यु हो गई जिसकी सूचना गोपाल गौसेवा समिति ग्वालियर की टीम को मिली तब टीम ने बजरंग दल के साथियों के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त घटना की जानकारी महाराजपुर थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया और उस मृत गोवंश का सैंपल पीएम के लिए भेजा साथ ही टाटा मोटर्स से बहकर बाहर आ रहे पानी को भी जांच के लिए भेजा
यह दूषित पानी टाटा मोटर्स के वर्कशॉप से आ रहा था। हालांकि इस आरोप पर वर्कशॉप मैनेजर विजय सिंह राजावत का कहना है हमारे वर्कशॉप में केमिकल या किसी भी ऐसी चीज का उपयोग नहीं किया जाता जो किसी के लिए हानिकारक हो ग्रामीणों का आरोप पूरी तरह निराधार है।
0 Comments