अन्यत्र पदस्थ करने पत्र लिखा...
एसडीएम घाटीगांव के रीडर को धमकी, कलेक्टर से मांगी सुरक्षा !
ग्वालियर। घाटीगांव एसडीएम के रीडर को धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद रीडर ने कलेक्टर ग्वालियर से सुरक्षा की मांग की है और कहीं अन्यत्र पदस्थ करने के लिए पत्र भी लिखा है। घाटीगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव समाधिया के कार्यालय में पदस्थ रीडर हरेंद्र राठौर को फोन पर धमकी मिली है धमकी मिलने के बाद राठौर ने एसडीएम को इसकी लिखित शिकायत दी है और कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान को भी पत्र लिखकर मामले की जानकारी देकर सुरक्षा की मांग की है।
रीडर ने पत्र के माध्यम से एसडीएम और कलेक्टर से कहा है कि उन्हे रीडर के काम से मुक्त कर कहीं अन्यत्र पदस्थ कर दिया जाए। शिकायत में हरेंद्र राठौर ने कहा है कि तहसीलदार घाटीगांव के रीडर सौरव शर्मा के साथ मोहना निवासी अनीश जो दलाली की काम करते है वो उनके पास आए और बोले कि इस अपील को दायर कर नोटिस जारी करना है मेरी अधिकारी से बात हो गई है। रीडर सौरव द्वारा भी कहा गया कि इस काम के लिए एसडीओ साहब ने कहा है।
राठौर ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों से कहा है कि रीडर और सौरव और अनीस मुझ पर लगातार दबाब बनाते रहे। जब मेरे द्वारा कहा गया कि एसडीएम को अपील प्रस्तुत कर आदेश के बाद ही मेरे द्वारा कोई कार्यवाही इसमें की जा सकती है लेकिन बिना अधिकारी से आदेश कराए ही मुझ पर लगातार दबाब बनाया जा रहा है और मोहना निवासी अनीस द्वारा मुझे फोन पर धमकी देकर ये भी कहा गया कि ´´मेरा काम करेगा या नहीं। राठौर ने कहा है कि उक्त दलाल को राजनैतिक एंव कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना उनके साथ घटित होने की आशंका है साथ ही राठौर ने मांग की है कि उन्हे प्रवाचक पद से हटाकर अन्यत्र पदस्थ कर दिया जाए, जिससे मुझे सुरक्षित महसूस हो।
एक अपील के मामले में अनीस दबाब बना रहा था और लगातार फोन कर रहा था जिसके बाद मैनें उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद उसने 17 मार्च को एक व्यक्ति को मोबाइल लेकर मेरे पास भेजा और उसी मोबाइल पर बात करते हुए कि मेरा काम करेगा या नहीं। जिसके बाद मैने कोई बात नहीं की। मेरी उम्र 60 वर्ष है धमकी के कारण मैं भयभीत हूं मैनें अधिकारियों से कहा है कि मुझे रीडर पद से हटा अन्य शाखा में पदस्थ कर दिया जाए। जिससे उन लोगों के काम में कोई रोड़ा नहीं रहेगा, और मैं भी बिना भय के काम कर पाउंगा-हरेंद्र राठौर, रीडर, एसडीएम, घाटीगांव कार्यालय
0 Comments