ट्रैफिक सुधार पर सिर्फ बैठकें, अमल नहीं...
शहर की दम तोड़ती अनियंत्रित ट्रैफिक, व्यवस्था से लोग परेशान !
ग्वालियर । सड़कों पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं, लेकिन ट्रैफिक सुधार के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। बंद कमरों में होने वाली बैठकों और दिए गए निर्देशों का जमीन पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में सवारी वाहनों, निजी वाहनों और लेफ्ट टर्न फ्री व्यवस्था पर ठोस निर्णय लेने की बातें होती हैं। लेकिन न तो पार्किंग व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए और न ही सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कारगर कार्रवाई हुई। शहर की प्रमुख सड़कें अतिक्रमण और अव्यवस्थित ट्रैफिक का शिकार हो रही हैं। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ तक नहीं बचे हैं। ट्रैफिक जाम के कारण लोगों का समय और ऊर्जा बर्बाद हो रही है, लेकिन प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा।
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या के बावजूद पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। निजी और सवारी वाहनों की अव्यवस्था सड़कों पर ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बनी हुई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल बैठकें कर निर्देश जारी करता है, लेकिन मैदान स्तर पर उनके क्रियान्वयन के लिए कोई जिम्मेदारी तय नहीं होती। अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कार्ययोजना और नियमित निरीक्षण की जरूरत है।
0 Comments