मेलबर्न स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोईं सिंगर नेहा कक्कड़...
कंसर्ट में देर से पहुंचीं सिंगर तो भड़के फैंस, लगे 'वापस जाओ', के नारे !
मेलबर्न कंसर्ट में नेहा कक्कड़ स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोती दिखीं. कंसर्ट में देर से पहुंचने पर ऑडियंस उनपर भड़कती नजर आई जिसके बाद सिंगर ने सभी को सॉरी भी कहा.
सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कंसर्ट था जहां लाइव परफॉर्मेंस के दौरान नेहा बुरी तरह रोती नजर आईं. दरअसल सिंगर अपने शो के लिए तीन घंटे देरी से पहुंची थीं जिसकी वजह से ऑडियंस सिंगर पर भड़क गई और उन्हें वापस जाने लिए कहने लगी. नेहा कक्कड़ के तीन घंटे देरी से पहुंचने पर भी ऑडियंस में कुछ लोगों ने उनके लिए हूटिंग की. लेकिन बाकी लोग सिंगर पर नाराज होते दिखे. हालांकि नेहा ने फैंस से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी, लेकिन भारती विरोध के बाद वे स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं.
'मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया'
ऑडियंस की नाराजगी देखते हुए नेहा कक्कड़ ने सबसे माफी मांगी. उन्होंने कहा- 'दोस्तों, आप वाकई में बहुत प्यारे हैं. आपने धैर्य रखा है. इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत अफसोस है. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो. मैं ध्यान रखूंगी कि मैं आप सभी को डांस करने पर मजबूर कर दूं.'
'ये इंडियन आइडल नहीं है. आप बच्चों के सामने...
बता दें कि नेहा कक्कड़ की माफी के बाद भी ऑडियंस उनपर भड़कती नजर आई. वायरल वीडियो में ऑडियंस में से एक शख्स की आवाज आती है- 'वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो.' दूसरा शख्स कहता है- 'ये इंडिया नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं.' एक और आवाज आती है- 'हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं.' इसके अलावा एक शख्स ने कहा, 'बहुत अच्छी एक्टिंग. ये इंडियन आइडल नहीं है. आप बच्चों के सामने परफॉर्म नहीं कर रही हैं.
0 Comments