G News 24 : निडर होकर व्यापार चलाएं, सुरक्षा देना प्राथमिकता: आईजी

 कानून व्यवस्था को लागू करना और सुरक्षित शहर बनाना पुलिस की प्राथमिकता है...

निडर होकर व्यापार चलाएं, सुरक्षा देना प्राथमिकता: आईजी

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) यूथविंग ने एक होटल में पुलिस विथ पब्लिक ऑलवेज विषय पर संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि आप निडर होकर अपना उद्यम संचालित करें, कानून व्यवस्था को लागू करना और सुरक्षित शहर बनाना पुलिस की प्राथमिकता है।

डीआईजी अमित सांघी को व्यापारियों ने चेक वाउन्स के मामले में एफआईआर दर्ज न होने की परेशानी बताई। इस पर अमित सांघी ने स्पष्ट किया कि अगर लेन-देन के समय इस प्रकार के साक्ष्य मिलते हैं, कि आरोपी ने जानबूझकर धोखे में रखकर विश्वासघात किया है। 

इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में कैट के संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन समेत अनेक लोग मौजूद थे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments