G News 24 : गंभीर की 'चाणक्य नीति' और टीम इंडिया के देश के प्रति समर्पण ने भारत को बनाया चैंपियन !

 टीम इंडिया की जीत के पीछे बड़े प्रभावी फैक्टर ...

 गंभीर की 'चाणक्य नीति' और टीम इंडिया के देश के प्रति समर्पण ने भारत को बनाया चैंपियन !

टीम इंडिया एक बार फिर से चैंपियन बन गई है. भारत ने पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. भारत की जीत में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही. उनकी रणनीति टीम इंडिया की जीत में कारगर साबित हुई. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव दिखे. इसका नतीजा अब सभी के सामने है.

गंभीर की रणनीति काफी अलग है. वे भारत के पिछले श्रीलंका दौरे से ही टीम में बदलाव का संकेत दे चुके थे. गौतम बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर एक ही मैच में छह या सात गेंदबाजों को आजमाया. गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया. उन्होंने फाइनल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत करते हुए कहा, ''बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं.''

गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को बनाया गेम चेंजर 

वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद टीम इंडिया और ज्यादा मजबूत हो गई है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले. इस दौरान 9 विकेट झटके. वरुण ने फाइनल और सेमीफाइनल के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. वे भारत की जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.

गंभीर ने बिछाया स्पिनर्स का जाल !

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी हद तक स्पिनर्स के भरोसे रही. वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है. वरुण ने 9 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच को देखें तो इसमें स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हुई. 

अक्षर के बैटिंग ऑर्डर में किया बदलाव !

अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान देते हुए नजर आए. अक्षर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 27 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन बनाए थे. अक्षर टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और टीम इंडिया का नाम सुनहरे अक्षरों में हुआ दर्ज 

टीम इंडिया का नाम सुनहरे अक्षरों में हुआ दर्ज 

क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने लगातार 2 ICC मेन्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम है। टीम इंडिया से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही ये बड़ा कारनामा कर सकी थी। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 में लगातार 2 ICC वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर अगले साल 2007 वर्ल्ड कप जीता था।

ऑस्ट्रेलिया दो बार ऐसा करने वाली इकलौती टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में लगातार 2 ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023 जीतने के बाद ICC वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। यहां गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी। 

लगातार ICC मेन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

  • वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीता 
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 वर्ल्ड कप जीता
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2023 WTC और 2023 वर्ल्ड कप जीता

भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती फाइनल में नंबर पांच पर बैटिंग की और अहम भूमिका निभाई. यह गंभीर की रणनीति का हिस्सा रहा.



Reactions

Post a Comment

0 Comments