G News 24 : डॉ. मनु शर्मा और उनके पति, बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा पर हुआ मामला दर्ज !

 दुष्कम के बाद  अवैध गर्भपात के मामले में सहयोग करने का का है आरोप ...

डॉ. मनु शर्मा और उनके पति, बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा पर हुआ मामला दर्ज !

ग्वालियर। मुरैना की नर्सिंग छात्रा से दुष्कम और अवैध गर्भपात के मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. मनु शर्मा और उनके पति, बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा का नाम सामने आया है। पीडि़ता के अनुसार महिला भाजपा नेता के केडी हॉस्पिटल में उसका जबरन गभ्रपात कराया गया। जिसमें उनके पति भी शामिल थे।

इस मामले में ग्वालियर सीएसपी नागेन्द्र सिकरबार ने बताया है कि पीडि़ता की शिकायत पर रेप, ब्लैकमेलिंग, गर्भपात और अपराध में मदद करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आपरोपियों की गिरफतारी की जायेगी।

जीजा ने मदद के बहाने किया रेप

पीडि़ता, रायबरेली (यूपी) की रहने वाली और मुरैना के सबलगढ़ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही पीडि़ता ने शिकायत में बताया है कि उसकी दोस्ती पुष्पेन्द्र रावत से हुई थी। जो अफेयर में बदल गयी। 28 मार्च 2024 को पुष्पेन्द्र उसे चार शहर का नाका स्थित अपनी भतीजे के कमरे पर लेकर गया। जहां उसने कई बार शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाये। इसके बाद ब्लैकमेल क रवह लगातार उसका शोषण करता रहा। गर्भवती होने के बाद जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाय तो आरोपी ने बात करना बन्द कर दिया और इसके बाद उसने मदद के लिये पुष्पेन्द्र के जीजा पानसिंह ने संपर्क किया। लेकिन उसने भी भरोसे में लेकर जौरा बुलाया और रेप किया।

पीड़िता का जबरन गर्भपात किया, धमकी दी

जब पीड़िता की गर्भावस्था के बारे में पुष्पेंद्र की बहन रीना और भाई अरविंद रावत को पता चला, तो उन्होंने उसे केडी हॉस्पिटल (सबलगढ़) ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया। पीड़िता के मुताबिक, डॉक्टर मनु शर्मा और उनके पति डॉ. राजेश शर्मा ने अवैध गर्भपात किया। जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकाया गया कि अगर किसी को बताया तो उसे नर्सिंग परीक्षा में फेल करवा दिया जाएगा।

मामले में 6 आरोपी शामिल

  • पुष्पेंद्र रावत: पीड़िता से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी।
  • पान सिंह: जीजा, जिसने मदद के बहाने रेप किया।
  • रीना रावत: आरोपी की बहन, जिसने गर्भपात में मदद की।
  • अरविंद रावत: आरोपी का भाई, जिसने गर्भपात में मदद की।
  • डॉ. मनु शर्मा: भाजपा नेता, जिन्होंने अपने अस्पताल में अवैध गर्भपात किया।
  • डॉ. राजेश शर्मा: बीएमओ, जिन्होंने गर्भपात करवाया और पीड़िता को धमकाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments