बीच बचाव के लिए पहुंची कॉलेज छात्राएं...
एमआईटीएस के छात्रों के दो गुट आपस में जमकर चले लात-घूंसे !
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंजीनियरिंग संस्थान के बाहर छात्र आपस में एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में कुछ छात्राएं बीच-बचाव करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बीच बचाव करता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो एमआईटीएस इंस्टीट्यूट का है, लेकिन थाना में कोई शिकायत नहीं हुई है। वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है, जिसके आधार पर पुलिस एमआईटीएस पहुंची है और वहां पूछताछ की है।
जानकारी के मुताबिक, रेसकोर्स रोड स्थित एमआईटीएस में गत रोज इवनिंग नाइट कार्यक्रम था। उसके बाद संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। यहां छात्रों ने एक दूसरे से मारपीट की है और इस दौरान कुछ छात्राएं दोनों गुटों के मध्य बीच बचाव करती रहीं। पास ही मौजूद पुलिसकर्मी ने भी बीच में पहुंचकर छात्रों को अलग-अलग कराया है। झगड़े के बाद एक पक्ष थाना भी पहुंच गया था, लेकिन इंजीनियरिंग संस्थान के कुछ अधिकारी वहां पहुंचकर दोनों पक्षों में मामला सुलझाकर वापस ले आए हैं।
रविवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह 18 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें छात्र एक दूसरे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब पुलिस इसी वीडियो के आधार पर झगड़ रहे छात्रों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
0 Comments